- Inhelpu- My Choice

Get Coupon Code For Recharge

17 Mar 2018

Inspirational Thoughts Of Bill Gates

Inspirational Thoughts Of Bill Gates By Inhelpu 


Hello Friends,
                        आज में आपको Microsoft के Founder और दुनिया के सबसे दानी(Donor) व्यक्ति के  Inspirational Thoughts के बारे में बता रहा हूँ. जिसे यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में अमल करके या अपने जीवन में उस बात को लागू(Apply) करके एक दिन दुनिया का सफल व्यक्ति बन सकता है.
                 आप जान गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूँ. जी हाँ, Bill Gates, जो कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के नाम से जाने गए.


Thoughts~1


~ आप जैसा कोई नहीं है. अतः अपनी तुलना किसी दूसरे से मत कीजिए। यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो आप स्वयं अपनी बेइज्जती कर रहे है. 
~No One Like You. So Don't Compare Yourself  With Any Other. If  You are Doing This Then You are Self Inserting Your-Self.

Thoughts~2


~ यदि आप गरीब घर में जन्मे है,  तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैं  लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो  सरासर आपकी गलती मानी जाएगी. 
~ If You Are Born In a Poor House, Then There is no Mistake In It. But if You Die Poor Then Your Sincerity will be Treated as a Mistake.

Thoughts~3


~ बेवकूफ बनकर खुश रहिए और इसकी पूरी उम्मीद हैं कि अंत में आप सफल होंगे. 
~ Be Nice to be Stupid and have full hopes that in the end you will Succeed.

Thoughts~4


~ यदि आप उन्हें हरा नहीं सकते है, तो उन्हें खरीद लीजिए। 
~ If you can not beat them, then buy them.

Thoughts~5


~ अच्छा विचार जिस समय आता हैं यदि उसे उसी समय कब्जे में न लिया गया तो वो विचार और समय दोनों बरबाद हो जाता है. 
When a good idea comes when it is not taken into possession at that time, then both thoughts and time are ruined.

Thoughts~6


 ~ हमें अपने पैरों पर खड़ा रहने के लिए सफल ब्राण्डों या सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योकि सफल लोगों में कुछ खास बात होती है. 
~ We should take inspiration from successful brands or successful people to stand on our feet, because successful people have something special.

Thoughts~7


~ दुनिया आपके सम्मान की चिंता नहीं करती। दुनिया आपसे यह अपेक्षा करती है कि आप स्वयं से पहले दूसरों के लिए काम करें. मतलब आपकी सफलता के बाद ही दुनिया आपका सम्मान करेगी. 
~ The world does not care about your respect. The world expects you to work for others before yourself. Meaning only after your success the world will respect you.

Thoughts~8


~ आपको अपना रास्ता स्वयं बनाना चाहिए. एक तो आपको बना बनाया रास्ता नहीं मिलेगा और यदि किसी दूसरे के बनाए रास्ते पर चलोगे, तो धूल फांकोगे।
~ You should make your own way. One will not get the way you made and if you walk on the path created by someone else, then you will dump the dust.

Thoughts~9


~ जो कुछ करो, तत्काल करो अन्यथा पिछड़ जाओगे, दुनिया तेजी से बदल रही है. अतः पहले ही चिंता करो, अभी सचेत न हुए तो जिन्दगी भर भागते रहोगे.   
~ Whatever you do immediately, otherwise you will go backward, the world is changing rapidly. So worry about it already, if you are not alert now then you will keep running throughout life.

Thoughts~10



~ अपनी भूमिका की तलाश आप स्वयं करे कि आप क्या बेहतर कर सकते है. 
~ Looking for your role you yourself will do what you can do better.

Thoughts~11



~ किसी चीज की धुन को अमल में कैसे लाए इसके लिए एक्शन जरुरी हैं. विचार तो कई लोगों के पास होते है, जरुरत तो विचारो पर अमल करने की होती है. 
~ Action is necessary for how to implement the tune of something. Many people have ideas, they have to implement ideas.

Thoughts~12



~ आपको अपने आदर्शों के साथ जीवन बिताना चाहिए. अपने आदर्शों से समझौता न करें. जब दुनिया के नजर में आपके आदर्श आएगें, तब लोग आपकी और आकर्षित होंगे. 
~ You should spend life with your ideals. Do not compromise your ideals. When your ideals come in the eyes of the world, people will be attracted to you as well.

Thoughts~13


~ बड़ी जीत के लिए कभी-कभी  बड़े जोखिम उठाने पड़ते है. 
~ There are times when you have to take big risks for a big victory.

Thoughts~14


~ भले ही स्कूल में हार-जीत या पास-फेल होता हो, लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता. यहाँ की पढ़ाई जीवन में काम नहीं आती. इससे तो आपका दिमाग विकसित होता है.  
~ Even if there is a defeat or win-win in school, there is no such thing in the real life. Studying here does not work in life. With this, your brain develops.

Thoughts~15



~ हमेशा  चिन्तन कीजिए, क्योकि इससे नई-नई खोजों का रास्ता निकलता है और जिन्दगी बनती है. 
~ Always worry, because this leads to new paths of new discoveries and creates life.





Thanks For Visit:- Inhelpu


15 Mar 2018

Adnow ke Ads ko apne Website par kaise lagate hai

Adnow ke Ads ko apne Website par kaise lagate hai -Inhelpu


Hello Friends, 
                        मैंने पिछले Post मे  Adnow kya Hai aur Isse Paise kaise kamate hai     और    Adnow Mai Apne Website Ko Kaise Add Karte Hai    इसके बारे में सारी जानकारी आपलोगों के साथ Share कर चूका हूँ. और इस  Post में Adnow के Ads को Website पर कैसे set करते है. इस बारे में बताऊंगा। इस Post में, मैं Adnow के Ads को Sidebar और Post के बीच मे Set करके दिखाऊंगा.... 

Set Ads In Website:- 

Adnow के Ads को अपने Website में Set करने के लिए सबसे पहले आप Adnow.com के Website पर जाएं ओर Email Id और Password के जरिये Adnow के Account में Login करें।अब निचे बताये गए Step को  Follow करें.  



जब आप Adnow पर Login करेंगे तो आप उसके Hompage पर आ जाएंगे। अब आपको Widgets पर Click करना है. फिर उसके बाद Add a Widget पर Click करना है. 

उसके बाद आपको Widget Type और Site Name Choose कर लेना है उसके बाद आपको Add a Widget पर Click कर देना है. 
Add a widget पर Click करने के बाद आप एक  New Page पर चले आएंगे. जिसमें आपको सबसे पहले Widget settings पर Click करना है और इसमें आपको कुछ Work करना है.

Step-1:-  
  1. सबसे पहले Widget name वाले Box में कोई नाम Enter करें. 
  2. यदि आप Show ads with erotic images के Box में Click करते है तो आपके Website पर Dirty(गन्दे) Image Show होंगे इसलिए उसमे tick ना करें. 
  3. इसमें Tick कर दें. 
  4. Show animated ads पर भी Click कर दें. 
  5. इसमें Click ना करें. 
Number of creative elements in the widget से आप Choose कर सकते है कि आपको अपने Website पर कितना Rows और Column दिखाने है. अन्य Option पर Work करना जरुरी नहीं है. इसलिए अब Save पर Click कर दें. Save पर Click करने के बाद सामने के HTML code पर Click करे. अब आपको दो-दो HTML code दिखाई दे रहा है. जिसे मैंने Image मे Code 1 और Code 2 के नाम से Denote किया है. इन दोनों Code को आपको Copy कर लेना है. क्यूकि दोनों Code आपको अपने Website पर Paste करना  है. 

   दोस्तों Adnow के Image को आप अपने Website पर दो तरीके से लगा सकते हैं. पहला तो Sidebar के जरिए और दूसरा अपने Post के बीच में, यहाँ मैंने दोनों तरीके से Ads को website पर लगाने के बारे में बताया है.   


1. Sidebar में Ads लगाने के लिए:- 




HTML Code को Copy करने के बाद आप अपने Blogger पर Login करें। फिर layout(लेआउट)  पर Click करें.  उसके बाद Add a Gadget (गैजेट जोड़े) पर Click करें. इसके बाद एक New Windows open होगी जिसे मैंने ऊपर के Image में Image-2 के नाम से Denote किया है. इसमें आपको HTML/JavaScript पर click करना है. 

अब आपके सामने जो Box open होगा उसमे Adnow के दोनों HTML code को paste कर दें. पहले Adnow के ऊपर वाले Code (code-1) को Paste करना है. फिर नीचे वाले Code (code-2) को Paste करना है. अब Save (सहेजें) पर Click कर देना है. अब आपके Website पर Adnow का Ads show होने लगेगा.  

2. अपने Post के बीच Ads लगाने के लिए:-


सबसे पहले अपने Blogger पर login करे. अब Post( संदेश) पर Click करें। अब जिस पोस्ट में आपको Ads लगाना है उस उस Post में Edit (सम्पादित करें)  पर Click करें। अब HTML पर Click करें। इसमें जहाँ भी आप चाहते है. Adnow के Copy किये गए Code को Paste कर दें. इसमें भी adnow के ऊपर वाले Code को ऊपर में और नीचे वाले Code (Code-2) को नीचे में Paste कर देना है. code को Paste करने के बाद Update (अपडेट करे) पर Click कर दें. अब Ads आपके Post के बीच में भी Show होने लगेगा। आपको बता दूँ कि यदि Ads को आप अपने Post के बीच मेंलगाते है तो वो सिर्फ उसी Post में दिखेगा जिस Post में आपने Ads को  लगाया है.    

Thanks For Visit:- Inhelpu



14 Mar 2018

Adnow Kya Hai aur Adnow mai Website ko Kaise Add Karte hai

Adnow Kya Hai aur Adnow mai Website ko Kaise Add Karte hai

Hello Friends,
                        पिछले Post में मैंने बताया था की Adnow kya hai Aur Isse paise kaise kamaye  आज के इस Post में आपको अपने Website को Adnow से कैसे लिंक(link) करते है. इस बारे में बताया जाएगा। ये एक बहुत ही आसान Process है. और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है बस आपको Adnow से Approved मिलने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा. लेकिन एक बार यदि आपका website तो फिर आप अपने अनुसार अपने Website पर Adnow के Ads को लगा सकते है. वैसे Adnow से Approved मिलना बहुत आसान है.  
                   यदि आपने Adnow पर Account नहीं बनाया है तो आप इस Link पर Click करके Account बना सकते  है. :-   Click Me For Make New Adnow Accoun


Add Website With Adnow:- 

Adnow पर अपने Apne Website को Add करने के लिए सबसे पहले आप Adnow.com  पर जाएं। अब Publishers Account में अपना Email Id और Password डालकर Login कर लें. इसके बाद आप Adnow के Homepage पर पहुंच जाएंगे। अगले Step के लिए नीचे के Image को देखें. 

  

 अब आप Sites के Option पर Click करें उसके बाद Add Site पर Click करे. अब जो Page Open होगा उसमे ही आपको अपने Website के बारे में Fill करना है.नीचे देखें..... 
  

Step -1:-

  1. अपने Website का नाम Enter करें। जैसे:- Inhelpu-My Choice
  2. इसमें अपने Website का URL Enter करें. जैसे:- www.inhelpu.xyz 
  3. Website Language Select करें. 
  4. यहाँ अपने Website का Average traffic Select करे. 
  5. अब Add पर Click कर दें. 
इस Page में चारों fields (All fields)  Required है.

 जैसे ही आप Add पर Click करेंगे। आपके Browser में एक Page आएगा जिसमें आपको Terms & Conditions/ Fraud के बारे में बताया जायेगा। इसमें आपको Agree वाले Box पर Click करने के बाद Ok पर Click करना है. Ok के Option par Click करने के बाद 72 घंटे के अंदर आपके Email id पर आपके Website का Approved हो जाने का Email आएगा। इसके बाद आप अपने Website पर Adnow के Ads Show करा सकते हो.
            यदि आपको अपने Website पर Adnow के Ads को लगाने के बारे में जानना है तो आप इस Post को Visit कर सकते है. Adnow ke Ads ko apne Website par Kaise Lagate hai.



Thanks For Visit:- Inhelpu



Read More ... 




13 Mar 2018

Adnow Se paise kaise Kamaye

Hello Friends,
                      इस Post में मैं आपको Adnow Kya hai aur इससे पैसे कैसे कमाए   इस बारे में बताऊंगा।दोस्तों हर Bloggers अपने Blog से पैसे कामना चाहता है और इसके लिए वो किसी-न-किसी  Ad Network के Ads को अपने Blog Website पर लगता है. वैसे तो सभी Bloggers अपने Blog पर Google Adsense का Ads लगाना चाहता है. लेकिन कई बार किसी वजह से Bloggers का Adsense Account Approved नहीं हो पता है तो ऐसे में कई सारे Ads Network के विकल्प मौजूद है जिसे Bloggers अपने Website पर लगा सकता है. जिसमे Adnow Ad Network भी शामिल है.


Adnow क्या है:-

Adnow एक Ad Network Website है. इसके Ads काफी सरल होते है जिससे ये Visitors को भी आकर्षित करते है. इसके Ads Post के साथ मिले-जुले होते है इस कारण इसपर click होने के भी ज्यादा Chance होते है.इसके साथ ही हम इसे Google Adsense के साथ भी Use कर सकते है. यदि हम Google Adsense से इसकी तुलना करें तो :-
  1. इसका Terms & conditions काफी सरल है. 
  2. ये जल्दी Approved हो जाने वाला है. 
  3. PPC(Pay Per Click)  Rate  भी अच्छा है.
  4. किसी Browser के Ads Settings Block होने पर भी ये Show होता है.   

Payment System:-

जब आपके Adnow Account में $20 या उससे अधिक हो जाए तो आप अपने पैसे Paypal, Webmoney, etc के जरिये या Direct अपने Bank Account में भी ले सकते है. ये सप्ताह में एक बार Payment करता है. मतलब   इसका Payment system भी अच्छा है. 

Adnow Account कैसे बनाये:-

मैंने Adnow के सभी जानकारी को आपके साथ Share कर दिया है. अब यदि आप Adnow पर अपना Account बनाकर पैसे कामना चाहते है. तो इस लिंक पर Click करें.:-




अब आप Adnow के Login या Sign-Up  page पर चुके होंगे. यहाँ आपको Sign-up पर Click करना है.



Sign-up पर Click करते ही आप Adnow के Publishers Registration Page पर पहुंच जायेंगे. यदि आप Advertiser Registration Page पर है. तो आप Publishers पर Click कर दें. इसी Page में आपको अपनी जानकारी देनी है. निचे देखें:-

Step-1:-
  1. यहाँ अपना नाम Enter करें. 
  2. अपना Email Id Enter करें. 
  3. Language Choose करें. Means आप किस Language मे Ads Show कराना चाहते हो. 
  4. Password डालें. 
  5. Confirm Password Enter करें. 
  6. Skype Id Enter करें. 
  7. Terms & Conditions Accept करने के लिए Box में क्लिक करें. 
  8. problem solve करें. 
  9. Submit पर Click कर दें.  
Submit पर Click करने के बाद आपके Browser के New page पर आपको  Email Address Confirm करने को कहा जायेगा इसके लिए आप अपने  Email Id पर जाये जहां Adnow की ओर से एक Confirmation Link Send किया गया है. इस Message पर Click करे और फिर Confirm Registration पर Click कर दें. 



अब आपका Adnow Account बनकर तैयार हो गया है. अब आप Login Page पर जाकर Email-id और Password Enter करके अपने Account को Manage कर सकते है और  इस Account से अपने Website पर Ads लगाकर आसानी से कमा सकते है.  
                  दोस्तों यदि आपको Adnow के Ads को अपने Website पर लगाने के लिए कोई भी मदद चाहिए तो आप हमारे इस Post को जरूर Visit करें:- Adnow ke Ads ko Apne website par kaise lagaye    
  


Thanks For Visit:- Inhelpu




Email Id ya Google Account Kaise banaye

Hello दोस्तों,
                   आज मैं Google Gmail मे Email Id कैसे बनाते है, इस बारे मे बताने जा रहा हूँ। सबसे पहले मैं Email Id से Related कुछ जानकारी आपके साथ Share कर देता हूँ.
             दोस्तों आज के Time में Email Id का Use  हर Online काम में होता है. चाहे Online Shopping करनी हो, FB Account बनाना हो, किसी Job के लिए Apply करना हो या कहीं Admission करना हो.

Email Id क्या है:-

Email Id किसी भी Person की एक Virtual Id  होती है , जिसके मदद से वो Person किसी भी दूसरे Person को Internet के माध्यम होने पर Message भेज सकता है और इसके साथ ही Message Received भी कर सकता है.यदि आपका Email Id Social Media के साथ connect है तो आपके Social Media पर होने वाला किसी भी Activity का Notifications ईमेल Id पर मिल जायेगा. same यही System Shopping Site या अन्य जगह पर भी होती है. 

Email Id/Gmail Id कैसे बनाते है:-  

 

Gmail/Email Google का एक Service(सेवा) है. इसलिए इसको Google Account भी कहा जाता है. Email Id Account  बनाना बहुत ही आसान है और ये बिल्कुल Free Of Cost Service ( सेवा) है.....  

Step-1:-

सबसे पहले आप अपने Computer या Laptop के उस Browser मे चले जाएं जिस Browser से आप Internet चलाते है. जैसे:- Opera, Uc Browser etc.... 
           अब ऊपर में दिखाए गए Image के अनुसार Google में Gmail Sign up  पर Click करें. और Create Your Google Account पर Click करें. या इस Link पर क्लिक करे:- Create Your Email Id
अब एक नया(New) Browser Open होगा जिसमे आपको अपना Details Fill करना है. जिसके बारे में निचे बताया गया है.

 Step-2:-

  1. इसमें दो box है जिनमे आपको अपना First Name(पहले Box मे) और Last Name(दूसरे box मे) डालना है. 
  2. इसमें आपको अपना Username डालना है जो आप username डालेगें उसमें @gmail.com Add हो जायेगा और वही आपका Email Id हो जाएगा। जैसे :- यदि आपने Username में  Ritesh2018  डाला तो आपका Email Id    Ritesh2018@gmail.com   होगा.       
  3. इसमें पहले Box मे आपको Password सेट करना है. और दूसरे Box मे फिर से उसी Password को डालना है. 
  4. यहाँ आपको अपना Date Of Birth(DOB) fill करना है. 
  5. यहाँ से Gender select कर लें. 
  6. यहाँ आप उस Contact no. को डालें जिस Number से आप Email Id बनाना चाहते है. 
  7. यदि आप कोई अपना पुराना Email Id डालना चाहते है तो डाल सकते है ये Optional होता है.  लेकिन यदि आप अपने पुराने Email Id के जरिये ही नया Email Id बनाना चाहते है तो ये Mandatory(अनिवार्य) होता है.  
  8. Country select करें।
  9. अब Next Step पर Click कर दें. 
 
अब Terms & Conditions Page का एक Open होगा इसमें आपको नीचे तक जाना है और फिर I AGREE  पर Click करना है. अब जो Page Open होगा उसमे आपको अपना Mobile/Contact no. Verify करना है.



यहाँ  Step-1  वाले Page पर Phone number वाले Box में अपना Phone no. डालें. फिर Text message पर Click करें  और Continue पर Click कर दें. आपके Browser मे एक new Page Open हो जायेगा। अब अपने   Mobile के Message Box को Check करें उसमें एक Verification Code गया है. इस कोड(code)  को New Page में  G-_____   के सामने डाल कर Next पर Click कर दें. आपका Email Id बनकर तैयार हो गया है. अब आप इसका use कर सकते है. 



Thanks For Visit:- Inhelpu



Read More ... 



Revenue Hits Ke Ads ko Website Par Kaise Set Kare

Revenue Hits Ke Ads ko Website Par Kaise Set Kare


Hello दोस्तों,
                    पिछले Post में मैंने Revenue Hits के बारे में आपको बता चूका हूँ. यदि आपको Revenue Hits के बारे में कुछ जानकारी चाहिए या आप Revenue Hits पर अपना Account बनाना चाहते है तो इस post को जरूर पढ़ें:-  Revenue Hits क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये पोस्ट उन Bloggers के लिए है जिन्होंने हमारे पिछले Post की मदद से  Revenue Hits par अपना Account तो बना लिया है लेकिन वो ये जानना चाहते है कि इसके Ads को अपने website पर कैसे लगाएं. तो चलिए अब में इसके बारे में भी तुरंत  क्लियर (Clear) कर दे रहा हूँ.

Step-1:-
  1. सबसे पहले आप Email/Username और Password के जरिये Revenue hits पर Sign In करें. 

अब आपको New Placement पर click करना है     
और अपना Placement type Select कर लेना है. 
  1. Desktop Ads के लिए Desktop Placement पर click करना है. 
  2. Mobile Ads के लिए Mobile placement पर.

अब आपको Placement Type Select करना है. 
यहाँ कई सारे Placement दिए गए है. जिसमे से मैं Footer को  Select कर रहा हूँ। आप अपने अनुसार  
Option Select कर सकते है. फिरनीचे दिए गए image की तरह ही एक windows Open होगा.

Step-2:-
  1. इस Box में आप अपने अनुसार कोई भी नाम Set कर सकते है.(for Ex. Fotor) 
  2. Default site का option select करें 
  3. यहाँ से आप अपने Website पर दिखाए जाने वाले Ads का size selest कर लें. 
  4. ये Optional है. 
  5. Save पर क्लिक कर दें.    
निचे के Image में आप देख सकते है की Fotor नाम का एक Placement/Ads ready हो चुका है. 

Step-3:-
  1. आप Preview Icon के बगल वाले Icon(</>) पर click करके दिए गए script/Code  को copy कर लें. 
अब अपने Blogger पर login करे

Step-4:-
  1. Layout पर Click करें 
  2. Add a Gadget/गैजेट जोड़ें पर Click करें. 
अब एक New Windows open होगी नीचे के image को देखें।

  1. Html/JavaScript पर Click करें.       
  2. अबकी बार जो windows open होगी उसमे Copy किया गया Code paste कर देना है. 
  3. अब Save पर क्लिक कर दें. 
अब आपके website पर Revenue hits का Ads Show होने लगा है. जैसा कि मैंने इस Ads को लगाने के लिए 
Placement Type से Footer के Option को choose किया था इसलिए ये Ads  केवल Footer में ही show होगा।
यदि मैं किसी  और जगह पर भी Ads Show कराना चाहूँ तो फिर से Revenue hits के site पर जाकर अपना placement choose करने के बाद  same process को दोहरा कर Ads Show करा सकता हूँ. 





Thanks For Visit:- Inhelpu


>>Blog Se Paise kaise Kamaye

>>Top Hindi Comedy Movies all time

>>Website Kaise Banaye


Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.