- Inhelpu- My Choice: positive Thinking

Get Coupon Code For Recharge

Showing posts with label positive Thinking. Show all posts
Showing posts with label positive Thinking. Show all posts

11 Apr 2018

Jeet Aapki By Shiv Khera In Hindi

Jeet Aapki By Shiv Khera In Hindi


Hello Friends, 
                      आज मैं आपको Best Powerful  Motivational Book "जीत आपकी" या "You Can Win" के 
बारे में बता रहा हूँ. यह किताब हमें सफ़ल होने के लिए जरुरी औजारों के बारे में बताती है, और एक खुशहाल 
जिंदगी का नक्शा तैयार करती है. इस किताब में उन उसूलों के बारे में जिक्र किया गया है,जिसका सही मात्रा में 
इस्तेमाल आपको कामयाबी की हर ऊंचाई तक पहुँचा सकता है. यह किताब हर कदम पर क़ामयाबी का सपना देखने से लेकर उन सपनों को सच करने तक के रास्ते बताती है.  केवल इतना ही नहीं, 

                                                  इस किताब का मक़सद यह भी है कि आपको आने-वाली जिंदगी के लिए एक Action Plan तैयार करने में मदद करे. यदि आपने अबतक कोई Plan नहीं बनाया, अपने Career को लेकर, तो यह किताब आपको तीन चीजें बताएगी:-

  •           आप क्या हासिल करना चाहते हैं?
  •           किस तरह से उसे हासिल करना चाहते है ? 
  •           कब तक हासिल करने की Plan/योजना है?  

            

Inspirational Story Of "You Can Win" 


1st Story:--     एक आदमी मेले में गुब्बारे बेच कर गुजर-बसर करता था. उसके पास कई रंगों ( Red, Blue, Green, etc.) के गुब्बारे थे. जब उसकी Sell कम होने लगती तो वह हीलियम Gas से भरा एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता. बच्चे जब उस उड़ते गुब्बारे को देखते, तो वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए उतारू हो उठते. और उस गुब्बारे को खरीदने पहुँच जाते, इससे उस आदमी की बिक्री फिर बड़ने लगती। इस तरह जब-भी उसकी Sell घटती तो वह अपनी बिक्री बढ़ाने का यही तरीका अपना लेता. 

            एक दिन गुब्बारे वाले को feel हुआ की कोई उसका जैकेट खींच रहा है. उसने पलट कर देखा तो वहाँ एक बच्चा खड़ा था. उस बच्चे ने उनसे पूछा कि "अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़ें, तो क्या वह भी उड़ेगा ?" इस सवाल ने गुब्बारे वाले का मन छू लिया और बच्चे की ओर मुड़-कर उसने जवाव दिया, "बेटे, गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं, बल्कि उसके अन्दर भरी चीज के वजह से उड़ता है."

                                     "You Can Win"  की यह Story हमें बताती है कि      "हमारे Life की जरुरी चीज हमारी अंदरूनी शख़्सियत है. हमारे अंदरूनी शख़्सियत की वजह से हमारा जो नज़रिया बनता है, वही हमें ऊपर उठाता है.



2nd Story:--     यह Story David और Goliath की है. इस कहानी में, Goliath एक राक्षस था जिसने हर आदमी के दिल में अपनी दशहत बैठा रखी थी. एक दिन 17 साल का एक भेड़ चराने वाला लड़का(David) अपने भाईयों से मिलने के लिए आया. उसने पूछा  "तुमलोग इस राक्षस  से क्यों नहीं लड़ते हो ?"  इस बात पर David के भाईयों ने कहा कि "क्या तुमने देखा नहीं कि वह इतना बड़ा है  कि उसे मारा नहीं जा सकता?"  इस पर David ने कहा,     "बात यह नहीं कि बड़ा होने की वजह से उसे मारा नहीं जा सकता, बल्कि हक़ीकत यह है कि वह इतना बड़ा है कि उसपर लगाया गया निशाना चूक नहीं सकता."       उसके बाद जो हुआ वह सबको मालूम है. David ने उस राक्षस को गुलेल से मार डाला. राक्षस वही था लेकिन उसके बारे में David का नज़रिया अलग था.    

                            "You Can Win"  की यह Story हमें बताती है कि हम नाक़ामयाबी को कैसे देखते हैं, यह हमारे नजरिए से तय होता है. positive सोच वाले आदमी के लिए नज़रिया क़ामयाबी की सीढ़ी बन सकता है. वहीं दूसरी और, Negative  सोच के आदमी के लिए यह रास्ते का रोड़ा बन सकता है. Think and Grow Rich के लेख़क Napolean Hill का कहना है कि     "हर problem अपने साथ अपने बराबर का या अपने से भी बड़ा अवसर लाती है."


Lesson Of You Can Win 


इस Book को Total 11 Chapter में बाँटा गया है. जो इस तरह से है:-
  1.    नज़रिए का महत्व 
  2.    सकारात्मक नज़रिया कैसे विकसित करें. 
  3.    सफलता 
  4.    हमें कौन सी चीज़ें पीछे धकेल रही है 
  5.    प्रेरणा 
  6.    आत्मसम्मान 
  7.    आपसी मेलजोल का महत्त्व 
  8.    अच्छी शख़्सियत बनाने के 25 तरीक़े 
  9.    अवचेतन मन और आदतें 
  10.    लक्ष्य बनाए 
  11.    नैतिक मूल्य और दूरअदंदेशी  
               Purchase "You Can Win" Now With Amazon.in In  Hindi, English

                                                                                

 Thanks For  Reading

1 Apr 2018

Inspirational Thoughts Of Shiv Khera In Hindi

Top Quotes Of Shiv Khera In Hindi


Hello Friends,
                      Shiv Khera एक Popular Motivational Speaker है. वे "You Can Win" या "जीत आपकी" के लेखक है. जो एक बहुत ही सफल Book है. इस Book की मदद से लाखों लोगों ने अपने जिंदगी को बदला है. दोस्तों आज के इस Post में हम उनके Motivational Thoughts के बारे में  जानेगे... 


Raed also:-   Konw About Most Popular Book Jeet Aapki / You Can Win By Shiv Khera 




Quotes-1

~ यदि हम हल का हिस्सा नहीं है तो हम एक Problem(समस्या) है.
~ If we are not part of the solution then we have a problem.


Quotes-2

~ जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजें को अलग तरीके से करते है.  
~ Winners do not do different things, they do things differently.


Quotes-3

~ जीतने वाला फायदा देखता है, हारने वाला नुकसान. 
The winner sees the advantage, the loss of the loss.


Quotes-4

~ छोटे लोग दूसरों के बारे में बात करते है, बीच के लोग चीजों के बारे में बात करते है और महान लोग सुझाव के बारे में. 
~ Little people talk about others, the people in the middle talk about things and the great people are about suggestions.


Quotes-5

~ एक देश नारे लगाने से महान नहीं बन जाता. 
~ By making a country slogan does not become great.


Quotes-6

~ असफल होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सफलता के लिए कोशिश न करना जरूर गुनाह है. 
~ Failure is not a crime but it is definitely a crime not to try for success.


Quotes-7

~ पैसे( Money) लोगों के जीवन में फर्क लाने के लिए एक बहुत ही Important Tool है. 
~ Money is a very important tool to make a difference in people's lives.


Quotes-8

~  जो करना जरुरी है उसे पसन्द करें. 
~ Please like what you need to do.


Quotes-9

~ विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है, तो वहीं कुछ लोग Record तोड़ते है.  
~ Some people break down in opposite situations, while some people break the record.


Quotes-10

~ यदि आपको लगता है कि आप कर सकते है तो "आप कर सकते है ". यदि आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते तो "आप नहीं कर सकते है". दोनों ही परिस्थितियों में आप सही हैं. 
~ If you think you can do so "you can" If you think that you can not do "you can not" In both situations, you are right.


Quotes-11

~ प्रेरणा एक आग की तरह है जिसे जलाए रखने के लिए इसमें लगातार ईंधन डालना पड़ता है. प्रेरणा को बनाए रखने के लिए आपका ईंधन "स्वंय पर विश्वास" ही है.  
~ Inspiration is like a fire that has to be constantly fueled in order to keep it burning. To maintain motivation, your fuel is "trusting/belief  on yourself".


Quotes-12

~ विजेता बोलते हैं कि "मुझे कुछ करना चाहिए", हारने वाले बोलते है कि "कुछ होना चाहिए".
~ The winners say that "I should do something", the losers say that "there must be something".


Quotes-13

~ कभी किसी को धोखा न दें क्योंकि (Because) ये आदत बन जाती है, ओर फिर आदत से व्यक्तित्व.
~ Never cheat anyone, because it becomes habit, and then personality from habit.


Quotes-14
 ~ किसी degree का न होना दरसल फायदेमन्द है क्योंकि अगर आप Engineer या Doctor है, तो आप एक ही काम  कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास Degree नहीं है तो आप कुछ भी कर सकते है. 
~ It is beneficial to not have any degree because if you are an Engineer or Doctor, then you can do the same thing, but if you do not have Degree then you can do anything.


Quotes-15

~ कुदरत बड़ी समझदार और मेहरबान है क्योंकि उसने आदमी को सोचने की क्षमता का सबसे बड़ा तोफहा दिया है, लेकिन अफ़सोस की बात है कि  बहुत कम लोग ही इस महान तोफहे का पूरा Use कर पाते है. 
~ Nature is very sensible and kind, because it has given man the greatest weapon of thinking ability, but it is a pity that very few people can make full use of this great artillery.


Quotes-16

~ अपना एक Vision होना चाहिए, यह अदृश्य को देखने की काबिलियत है. यदि आप अदृश्य को देख सकते है तो आप असंभव को संभव कर सकते है.  
~ It should be a Vision, it is the ability to see the invisible. If you can see the invisible then you can make the impossible possible.


Quotes-17

~ अनजान होना शर्म की बात नहीं है, लेकिन सीखने की इच्छा न होना शर्म की बात है.
~ Being ignorant is not a shame, but it is a shame to not want to learn.


Quotes-18

~ जीवन में ऊपर उठते Time लोगों से अदब से पेश आए, क्योंकि नीचे गिरते समय आप इन लोगों से दोबारा मिलेगें. 
~ Time coming up in life, people are treated with respect, because when you fall down you will meet these people again.


Quotes-19

~ एक बच्चा अगर गलत रास्ते पर चला जाता है तो इसके लिए वह बच्चा दोषी नहीं है बल्कि इसके लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार हैं.   
~ If a child goes on the wrong path then that child is not guilty, but for this, his parents are responsible.


Quotes-20

~ जिस तरह कोई व्यक्ति Dictionary के ऊपर बैठने से शब्द और Spelling नहीं सीख सकता उसी तरह कोई भी व्यक्ति कठिन परिश्रम के बिना काम करने की शक्ति नहीं बड़ा सकता.
 ~ Just as no person can learn words and spelling from sitting above the dictionary, so no one can increase the power to work without hard work.


Quotes-21

~ चरित्र का निर्माण तब शुरू नहीं होता जब बच्चा पैदा होता है, ये बच्चे के पैदा होने के 100 साल पहले से शुरू हो जाता है.      
 ~ The creation of the character does not begin when the child is born, it starts from 100 years before the birth of the child. 


Quotes-22

~ दुनिया हमें वैसी नहीं दिखती जैसी वह है बल्कि वैसी दिखती है-जैसे हम है. 
~ The world does not look like us as it is but it looks like we are.


Quotes-23

~ हिम्मत का मतलब डर का न होना नहीं है, हिम्मत का मतलब तो डर पर काबू पाना है. 
~ The meaning of courage is not to be afraid, it means the courage to control the fear.


Quotes-24

~ एक  बेवकूफ  बिना सोचे समझे बोलता है, और एक बुद्धिमान सोच समझकर.
~ An idiot speaks without thinking, and with a wise thinking.


Quotes-25

~ अच्छे Leaders और Leaders बनाने की चेष्ठा करते हैं बुरे Leaders और Followers बनाने की चेष्ठा कटे है. 
~ Make good Leaders and Leaders make lambs. Bad Leaders and Followers are made to make creams cut.


Quotes-26

~ हमारी Business से Related Problem नहीं होती, हमारी लोगों से Related Problem होती है. 
~ There is no problem related to our business, our people have a related problem.


Quotes-27

~ अच्छे गुरु आपके प्यास नहीं बुझाते बल्कि आपको प्यासा बनाते हैं, आपको जिज्ञासु बनाते है.  
~ Good Teachers do not extinguish your thirst, but make you thirsty, make you inquisitive.


Quotes-28

~ कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्बाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है. 
~ Never, the activity of wicked people does not ruin society, but the inaction of always good people ruins the society.


Quotes-29

~ अपने मित्रों को सावधानी से चुने. हमारे व्यक्तित्व की झलक न सिर्फ हमारे संगत से झलकती है बल्कि जिस संगत से हम दूर रहते है. उससे भी झलकती है. 
~ Choose your friends carefully. The glimpse of our personality reflects not only with our companions, but with the accompaniment we keep away. It also shows up.


Quotes-30

~ जब कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये काम को नहीं कर सकता, तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है:- या तो मुझे पता नहीं ये काम कैसे होगा या मैं  इस काम को करना नहीं चाहता.   
~ When a person says that he can not do this work, in fact he is saying two things: - I do not even know how it will work or I do not want to do this work.


Quotes-31

~ Self-respect (आत्म-सम्मान) और  Ego (अहंकार)  का उल्टा संबंध है. 
~ Self-respect  and ego are inverted relationship.


Quotes-32

~ सफलता महज़ एक संयोग नहीं है. यह हमारे नजरिए का नतीजा है और अपना नजरिया हम खुद चुन सकते है. 
~ Success is not just a coincidence. This is the result of our attitudes and we can choose our own vision.



Quotes-33

~ बिना कठिन परिश्रम के सफलता नहीं मिल सकती, कुदरत चिड़ियों को खाना जरूर देती है लेकिन उसके घोसले में नहीं डालती.  
~ The success of hard work can not be found, but nature/god does not give food to the birds, but they do not put them in the slate.



  Purchase "You Can Win" Now With Amazon.in In  Hindi, English

                                                                                 


 Thanks For  Reading

30 Mar 2018

Inspirational Thoughts Of Dr. Ujjwal Patni In hindi

Quotes Of Dr. Ujjwal Patni In Hindi


Hello Friends, 
                      क्या आप एक Businessman है? क्या आपके life का Goal एक Entrepreneur बनना है? क्या आपका Dreams बड़ी से बड़ी Company में अच्छे post पर Job करना है?  जी हाँ, यदि आपके सपने/ Dreams इन सवालों से मिलते-जुलते है तो मेरे अनुसार आप जरूर ही Dr. Ujjwal Patni जी के बारे में जानते होंगे और यदि नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ कि ये एक International Motivator, Business-Coach, Business-Trainer के रूप में विख्यात है. और आज के इस Post में आप उनके Motivational Quotes/ Thoughts के बारे में जानेगें.  
         


Thoughts-1

~ नकारात्मक सोचने  से ना  सोचना बेहतर है.         
~It is better not to think negative thoughts.


Thoughts-2

~  जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं, ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है. 
~ It is fatal to follow the advice of such a wise person whose success is not successful in his life.


Thoughts-3

~ हर किसी को हाँ बोलकर दुखी होने से कुछ को ना बोलना बेहतर है. 
~ It is better to say no to everyone because of being sad to speak to everyone.


Thoughts-4

~ जिंदगी में चौक्के लगाने के लिए मौके का इंतजार मत कीजिए, खुद मौका बनाइए और चौक्का लगाइए 
~ Do not wait for an opportunity to apply fourth in life, make a chance yourself and make a roundabout.


Thoughts-5

~ आपके सफल होते ही दुनिया आपके अंदर अनेक खुबियाँ  खोज लेती है और असफल होते ही अनेक खामियाँ/कमियाँ .
~ When you succeed, the world finds many faults within you and many failures / shortcomings as soon as it fails.


Thoughts-6

~ सोचना है तो बड़ा सोचिए, करना है तो बड़ा कीजिए, एक बार पूरी ताकत तो लगाइए, रो-रोकर जीना भी कोई जीना है. 
~ If you have to think big, have to do it, then increase it, once you have the full strength, you have to stay alive and cry.


Thoughts-7

~ सफलता के लिए Genius होने से कहीं जाया जरुरी है, Common Sense होना.  
~ Being a genius for success requires going somewhere, being a common sense.


Thoughts-8

~ जो जानते नहीं इसलिए अमल नहीं कर पाते वो अज्ञानी है, लेकिन जो सब कुछ जानते है फिर भी अमल नहीं करते वो मूर्ख हैं. 
~ Those who do not know, can not execute it is ignorant, but whatever they know, they do not act even though they are fools.


Thoughts-9

~ कम शिकायतें, कम बहाने और कम टालमटोल अधिक सफलता पाने का यही मूल मंत्र है. 
~ This is the basic mantra for getting lesser complaints, less excuses and less procrastination, more success.


Thoughts-10

~ जो है उससे शुरू करें, जहाँ है वहाँ से शुरू करें, Perfect मोके के इंतजार ने करोड़ों सपनो को खत्म कर दिया.
~ Start with what is there, where to start from there, the wait for Perfect opportunities ended crores of dreams.


Thoughts-11

~ यदि दूसरों की मदद करते हुए दिल में खुशी हो तो वही सेवा है, बाकी सब तो दिखावा है.  
~ If you are happy while helping others, then it is the same service, everything else is to be shown.


Thoughts-12

~ सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहाने से अधिक बड़े हो जाते है. 
~ Success comes when your dreams become larger than your excuses.


Thoughts-13

~ जिम्मेदारी लेता हूँ, किसी भी परिस्थिति में किसी और को दोष नहीं दूँगा.
~ I take responsibility, I will not blame anyone in any situation.


Thoughts-14

~ मैं आपसे असहमत हूँ, इसका मतलब यह नहीं है कि  मैं आपका विरोधी हूँ, सिर्फ हमारे सोचने का तरीका अलग है. 
~ I disagree with you, that does not mean that I am your opponent, the only way we think is different.


Thoughts-15

~ बुरे लोगों की जीत उसी समय तय हो जाती है, जब अच्छे लोग चुप होने का निर्णय लेते है. 
The victory of bad guys is fixed at the same time, when good people decide to be silent.


Thoughts-16

~ यदि हम ये भूल जाएँ कि श्रेय किसे मिल रहा है, तो एक जीवन में हम बहुत ज्यादा काम कर सकते है. 
~ If we forget who gets the credit, then we can work a lot in one life.


Thoughts-17

~ बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है, गलत तो डर के कारण बड़े निर्णय न लेना है. 
~ It is not wrong to take big decisions; it is not wrong to take a big decision due to fear.


Thoughts-18

~ आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम जरूर होने चाहिए, जिनसे आप किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. 
~ There must be certain rules in your life that you will not compromise at any cost.


Thoughts-19

~ कभी-कभी आपकी सफलता में सिर्फ एक व्यक्ति बाधक होता है, वो जिसे आप शीशे में प्रत्येक दिन देखते है. 
~ Sometimes in your success only one person is obstructed, that which you see in the mirror each day.


Thoughts-20

~ प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में Genius  होता है, बस किसी को जल्दी पता लग जाता है तो किसी को देर से. 
~ Every person is genius in some area, just someone gets to know quickly so someone is late.


Thoughts-21
~ जब कोई व्यक्ति बहानेबाजी, टाइमपास करके यह सोचता है कि  वह किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गया, तो वह किसी ओर को नहीं बल्कि अपनी जिंदगी को बेवकूफ बना रहा है. 
~ When a person starts taunting, bypassing and thinking that he has succeeded in fooling somebody, he is fooling his life, not his side, but his life.

Must Read



Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.