- Inhelpu- My Choice: Affiliate Market

Get Coupon Code For Recharge

Showing posts with label Affiliate Market. Show all posts
Showing posts with label Affiliate Market. Show all posts

19 Dec 2017

Affiliate Marketing Kya Hai aur isse Paise Kaise Kamaye In Hindi - Inhelpu

Affiliate Marketing Kya Hai aur isse Paise Kaise Kamaye?


Affiliate Marketing, Online पैसे कमाने का एक सबसे प्रसिद्ध और पुराना तरीका है | लगभग हर Professional Blogger की Income में Affiliate Marketing से होने वाली Income का हिस्सा सबसे अधिक रहता है | आइये Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Affiliate Marketing क्या है :-


Affiliate Marketing Blog या Website से पैसा कमाने की वह व्यवस्था है जिसमें आप किसी Online Product को अपने Blog पर एक Post पर Recommend करते हैं | Recommendation के साथ साथ आप उस Product की Affiliate Link को भी वहां Place करते हैं | जब आपका कोई Visitor उस Affiliate Link को क्लिक करके उस Online Product को खरीदता है तो आपको उस product की Price में  से कुछ Commission प्राप्त होता है | यही Commission आपकी Affiliate Marketing से होने वाली Income है | किसी भी Blog पर आप Affiliate Marketing के साथ साथ Adsense या Blog से Income के किसी अन्य माध्यम को भी जोड़ सकते हैं |


2-Tier Affiliate Marketing



2-Tier Affiliate Marketing इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है यह बिलकुल Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार काम करती है |

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ Common Terms

Affiliates

Affiliates हम और आप जैसे उन Bloggers को कहा जाता है जो Affiliate Program का प्रयोग करके किसी Product को Promote करके Online Companies से कमीशन प्राप्त करते हैं |

Affiliate Program

बहुत सारी Online Companies जैसे Flipkart, Amazon, Hostgator, Bluehost आदि अपने प्रोडक्ट्स या Services को Promote करने के लिए Affiliate Programs चलाती हैं | इन प्रोग्राम्स में ये Recommend करने वाले Bloggers को उनकी लिंक द्वारा Sale होने पर कमीशन प्रदान करती हैं |

Affiliate Link

Affiliate Link वह लिंक है जो एक Company अपने Affiliates को Sign In करने के बाद Products को Promote करने के लिए देती है | यह एक प्रकार की Tracking Link होती है जो Company को यह Information देती है कि कोई Buyer कौन से Affiliate की लिंक पर क्लिक करके उसके प्रोडक्ट तक पहुंचा है |

Affiliate ID

Affliate ID भी Affliate Link की तरह ही होती है | कुछ Online Companies Affiliate Links की जगह पर Affiliates को Affiliate ID प्रदान करती हैं जिसका प्रयोग वे Promote करने के लिए करते हैं |

Payment Mode

Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं | ज्यादातर कंपनियां Check, Wire Transfer, Paypal And etc. से Affiliates को Payment करती हैं |

Commission Percentage

कोई कम्पनी अपने Affiliates को उनके द्वारा Promote किये गए Product की कीमत का जितने प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती है वही Commission Percentage कहलाता है | अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं |

How to Make Money From Affiliated Marketing


अपने Blog से पैसे कमाना हर एक Blogger का सपना होता है, और इसके लिए बहुत सारे माध्यम भी आज उपलब्ध हैं | Affiliate Marketing भी उन्ही में से एक है | यह Google Adsense जैसा सरल माध्यम नहीं है | लेकिन इससे होने वाली कमाई की अपेक्षा इसकी कठिनता कुछ नहीं है | इससे कमाई करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए :

अपना Field पहचानें

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का Field पहचानना आवश्यक है | आपके Field से सम्बंधित Products को ही अपने Blog के द्वारा Promote करें | उदाहरण के लिए यदि किसी Health Blog पर आप किसी Smartphone को Promote करेंगे तो यह आपको कोई Profit नहीं दिलाएगा | आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आता है और किस तरह की Posts में ज्यादा Visitors आते हैं | आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अधिक अवसर हैं |

अपने Fieldसे सम्बंधित Best Affiliate Program ढूंढें

इस समय बहुत सारी Companies एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं | आप कोई एक Program चुनने में  आसानी से Confuse हो सकते हैं | अपने लिए Best Affiliate Programs ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है | आप जिस Affiliate Program को Join करने जा रहे हैं क्या उसकी Reputation अच्छी है? साथ ही साथ जिस Product को आप Promote करने जा हों वह भी Quality Product होना चाहिए | Reliability भी एक बहुत महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बात है | आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस Affiliate Program या Company को आप Promote कर रहे हैं वो Reliable हो | साथ ही साथ Payout System, Cookie Period आदि को भी आपको Consider करना चाहिए |

अपने Field में अपनी पहचान बनायें

किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग हटकर करने की जरुरत होती है | उस हर Product का Review जो आप अपने Blog में लिखते हैं वो पहले भी कहीं लिखा जा चुका है | इसलिए लिखने से पहले Proper Research करके यह देख लें कि आप जो लिख रहे हैं वो किसी और का हूबहू Copy तो नहीं लग रहा | हो सके तो आप शुरुआत उन Products से करें जिन्हें आप खुद प्रयोग करते हों इससे आप उसके बारे में लोगों कुछ अधिक बता पाएंगे | जब आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे और इसे पढेंगे | साथ ही साथ लोग जो जानना चाहते हैं उसे उनको Interesting और सरल भाषा में बताने का प्रयास करें |

Products को Promote करें

अपने लिए Best Affiliate Program को चुनने के बाद उसके Products को Promote करना शुरू कर दें | किसी Product को आप कई तरह से Promote कर सकते हैं | हर व्यक्ति किसी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Research करता है और Internet पर उसके Reviews पढ़ता है | तो आपको Promotion के लिए एक अच्छी सी Review Post लिखनी चाहिए और उस पोस्ट पर अपनी Affliate Link को Place करना चाहिए | इससे Review पढने के बाद इस बात के Chances अधिक हैं कि Visitor उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीद ले | आप दो मिलते जुलते Products के लिए Comparison Post भी लिख सकते हैं |


    READ ALSO:-




Biography Of Dhirubhai Ambani

10 CAPTCHA entry site For Earn Money


Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.