Biography of Kapil Sharma
आज के समय में कपिल शर्मा को कौन नही जानता, बच्चे हो या फिर बूड़े सभी इस शख्स के फैन है। लेकिन बहुत कम लोग जानते है की आज कपिल शर्मा जो भी है, उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है उसके पीछे कपिल शर्मा की कितनी ज्यादा मेहनत लगी है। A.P.J Abdul Kalam जी ने कहा था की:
जीवन में कठिनाईया हमको बर्बाद करने नही आती, बल्कि ये हमारी छुपी हुई सामर्थ्य को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाईयों को यह बता दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
ये बात कपिल शर्मा पर लागू करना गलत नही होगा।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अम्रतसन शहर हें हुवा। उनके पिता का नाम जितेन्द्र कुमार था जोकि पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे, और उनकी माता का नाम जनकरानी है जोकि हाउस वाइफ है। कपिल शर्मा बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे और ये चाह आज भी उनके किसी भी प्रोगाम में देखी जा सकती है जब वो गाते है। उनके पिता के पुलिस में होने से वो और उनका परिवार अम्रतसर पुलिस लाइन में रहते थे। उन्होंने मॉडल टाउन के PBN Senior Secondary School से 12वी पास की और फिर हिन्दू हिन्दू कॉलेज में दाखिला लिया और यहाँ से आर्ट में ग्रेजुएशन किया। इसी कॉलेज से भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री डाँ° मनमोहन सिंह जी भी पढ़े थे।
अक्सर कपिल शर्मा जी बताते है की वो बचपन में बहुत शरारती थे और उनको singing का काफी शौक था। जब कपिल शर्मा ने हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया तो उसके ठीक पहले सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में मानो कठिनाइयो का पहाड़ टूट पड़ा क्योकि उसी समय उनके पिताजी को कैंसर हो गया और उनका इलाज दिल्ली के AIMS हॉस्पिटल में चलने लगा, लेकिन दुर्भाग्यवश 2004 में उनके पिताजी की म्रत्यु हो गई।
अचानक कपिल शर्मा के पिता की म्रत्यु के बाद ना सिर्फ वो बल्कि उनका पूरा परिवार सदमे में चला गया। पिता की म्रत्यु के बाद घर में कोई भी कमाने वाला नही, इसी वजह सर कपिल की माँ चाहती थी की उन्के पिता की जगह अब वो पंजाब पुलिस ज्वाइन कर लें, लेकिन कपिल ने ऐसा नही किया और फिर बाद में उनके बड़े भाई अभिषेक शर्मा ने पिता की जगह पुलिस ज्वाइन कर ली। ये Decision कपिल शर्मा के जीवन का सबसे सही Decision साबित हुवा, अगर वो उस समय पंजाब पुलिस ज्वाइन कर लेते तो आज हमको कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नही मिलते। किसी महापुरुष ने कहा था की:- सफलता का आनंद उठाने के लिए, कठिनाइयो का होना बहुत जरुरी है। पिता की म्रत्यु के बाद कपिल शर्मा निकल पड़े अपने सपनो को पूरा करने के लिए और कामयाबी मानो उन्ही की इन्तेजार कर रही थी। सुरुवात में कपिल से सामने काफी परेशानिया आई जब वो कॉमेडी में अपने Career की स्टार्टिंग कर ही रहे थे तभी पंजाब में Great India Laughter Show के लिए Audition चल रहा था और वो यहाँ Audition देने गए, लेकिन कपिल शर्मा को यहा से Reject कर दिया गया। Rejection के बाद भी कपिल शर्मा ने हार नही मानी और दोगुनी मेहनत से दुबारा जुट गये Audition की तैयारी में, फिर क्या था 2007 में कपिल शर्मा ने फिर से Great India Laughter Show में हिस्सा लिया और उसके तीसरे सीजन के विजेता भी बने, जिस show ने कपिल को पहले Reject कर दिया था, उसी Show ने उन्हें अपने तीसरे सीजन का विजेता घोषित कर दिया, और उनको 10 लाख रुपए इनाम भी मिले जिनसे उन्होंने अपनी बहन की शादी बड़ी धूम धाम से की।
उसके बाद मानो कपिल को Success का बुखार सा चड गया, और हमारी यही दुवा है की उनको ये बुखार कभी ना उतरे। 2010 में कपिल ने देश के सबसे मशहूर Laughter Show कॉमेडी सर्कस में हिस्सा और कपिल शर्मा के लिए ये एक सुनहरा पल था और कपिल शर्मा भी कॉमेडी सर्कस में नए मुकाम हासिल करते गए और दर्शको के दिलो को जीतते गए। उसके बाद कपिल शर्मा ने खुद का Production House जिसका नाम K9 Production है। उसके बाद उन्होंने खुद का Show Comedy Night With Kapil Sharma शुरू किया और इस Show को भी जनता ने बहुत प्यार दिया जोकि कपिल की ही मेहनतो का नतीजा था। इस Show के ख़त्म होने के बाद कपिल का नया Show Sony पर 23 अप्रैल 2016 को The Kapil Sharma Show के नाम से शुरू हुवा जोकि अभी भी चल रहा है। दोस्तों कपिल शर्मा को काफी अवार्डो से भी नवाजा गया है, इस समय वो स्वच्छ भारत अभियान ने ब्रांड एम्बेसडर भी है। उन्होंने एक फिल्म भी बनाई जिसका नाम "किस-किस से प्यार करू" था और उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम फिरंगी है।
Social Media Icons