- Inhelpu- My Choice: Make Money

Get Coupon Code For Recharge

Showing posts with label Make Money. Show all posts
Showing posts with label Make Money. Show all posts

15 Mar 2018

Adnow ke Ads ko apne Website par kaise lagate hai

Adnow ke Ads ko apne Website par kaise lagate hai -Inhelpu


Hello Friends, 
                        मैंने पिछले Post मे  Adnow kya Hai aur Isse Paise kaise kamate hai     और    Adnow Mai Apne Website Ko Kaise Add Karte Hai    इसके बारे में सारी जानकारी आपलोगों के साथ Share कर चूका हूँ. और इस  Post में Adnow के Ads को Website पर कैसे set करते है. इस बारे में बताऊंगा। इस Post में, मैं Adnow के Ads को Sidebar और Post के बीच मे Set करके दिखाऊंगा.... 

Set Ads In Website:- 

Adnow के Ads को अपने Website में Set करने के लिए सबसे पहले आप Adnow.com के Website पर जाएं ओर Email Id और Password के जरिये Adnow के Account में Login करें।अब निचे बताये गए Step को  Follow करें.  



जब आप Adnow पर Login करेंगे तो आप उसके Hompage पर आ जाएंगे। अब आपको Widgets पर Click करना है. फिर उसके बाद Add a Widget पर Click करना है. 

उसके बाद आपको Widget Type और Site Name Choose कर लेना है उसके बाद आपको Add a Widget पर Click कर देना है. 
Add a widget पर Click करने के बाद आप एक  New Page पर चले आएंगे. जिसमें आपको सबसे पहले Widget settings पर Click करना है और इसमें आपको कुछ Work करना है.

Step-1:-  
  1. सबसे पहले Widget name वाले Box में कोई नाम Enter करें. 
  2. यदि आप Show ads with erotic images के Box में Click करते है तो आपके Website पर Dirty(गन्दे) Image Show होंगे इसलिए उसमे tick ना करें. 
  3. इसमें Tick कर दें. 
  4. Show animated ads पर भी Click कर दें. 
  5. इसमें Click ना करें. 
Number of creative elements in the widget से आप Choose कर सकते है कि आपको अपने Website पर कितना Rows और Column दिखाने है. अन्य Option पर Work करना जरुरी नहीं है. इसलिए अब Save पर Click कर दें. Save पर Click करने के बाद सामने के HTML code पर Click करे. अब आपको दो-दो HTML code दिखाई दे रहा है. जिसे मैंने Image मे Code 1 और Code 2 के नाम से Denote किया है. इन दोनों Code को आपको Copy कर लेना है. क्यूकि दोनों Code आपको अपने Website पर Paste करना  है. 

   दोस्तों Adnow के Image को आप अपने Website पर दो तरीके से लगा सकते हैं. पहला तो Sidebar के जरिए और दूसरा अपने Post के बीच में, यहाँ मैंने दोनों तरीके से Ads को website पर लगाने के बारे में बताया है.   


1. Sidebar में Ads लगाने के लिए:- 




HTML Code को Copy करने के बाद आप अपने Blogger पर Login करें। फिर layout(लेआउट)  पर Click करें.  उसके बाद Add a Gadget (गैजेट जोड़े) पर Click करें. इसके बाद एक New Windows open होगी जिसे मैंने ऊपर के Image में Image-2 के नाम से Denote किया है. इसमें आपको HTML/JavaScript पर click करना है. 

अब आपके सामने जो Box open होगा उसमे Adnow के दोनों HTML code को paste कर दें. पहले Adnow के ऊपर वाले Code (code-1) को Paste करना है. फिर नीचे वाले Code (code-2) को Paste करना है. अब Save (सहेजें) पर Click कर देना है. अब आपके Website पर Adnow का Ads show होने लगेगा.  

2. अपने Post के बीच Ads लगाने के लिए:-


सबसे पहले अपने Blogger पर login करे. अब Post( संदेश) पर Click करें। अब जिस पोस्ट में आपको Ads लगाना है उस उस Post में Edit (सम्पादित करें)  पर Click करें। अब HTML पर Click करें। इसमें जहाँ भी आप चाहते है. Adnow के Copy किये गए Code को Paste कर दें. इसमें भी adnow के ऊपर वाले Code को ऊपर में और नीचे वाले Code (Code-2) को नीचे में Paste कर देना है. code को Paste करने के बाद Update (अपडेट करे) पर Click कर दें. अब Ads आपके Post के बीच में भी Show होने लगेगा। आपको बता दूँ कि यदि Ads को आप अपने Post के बीच मेंलगाते है तो वो सिर्फ उसी Post में दिखेगा जिस Post में आपने Ads को  लगाया है.    

Thanks For Visit:- Inhelpu



14 Mar 2018

Adnow Kya Hai aur Adnow mai Website ko Kaise Add Karte hai

Adnow Kya Hai aur Adnow mai Website ko Kaise Add Karte hai

Hello Friends,
                        पिछले Post में मैंने बताया था की Adnow kya hai Aur Isse paise kaise kamaye  आज के इस Post में आपको अपने Website को Adnow से कैसे लिंक(link) करते है. इस बारे में बताया जाएगा। ये एक बहुत ही आसान Process है. और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है बस आपको Adnow से Approved मिलने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा. लेकिन एक बार यदि आपका website तो फिर आप अपने अनुसार अपने Website पर Adnow के Ads को लगा सकते है. वैसे Adnow से Approved मिलना बहुत आसान है.  
                   यदि आपने Adnow पर Account नहीं बनाया है तो आप इस Link पर Click करके Account बना सकते  है. :-   Click Me For Make New Adnow Accoun


Add Website With Adnow:- 

Adnow पर अपने Apne Website को Add करने के लिए सबसे पहले आप Adnow.com  पर जाएं। अब Publishers Account में अपना Email Id और Password डालकर Login कर लें. इसके बाद आप Adnow के Homepage पर पहुंच जाएंगे। अगले Step के लिए नीचे के Image को देखें. 

  

 अब आप Sites के Option पर Click करें उसके बाद Add Site पर Click करे. अब जो Page Open होगा उसमे ही आपको अपने Website के बारे में Fill करना है.नीचे देखें..... 
  

Step -1:-

  1. अपने Website का नाम Enter करें। जैसे:- Inhelpu-My Choice
  2. इसमें अपने Website का URL Enter करें. जैसे:- www.inhelpu.xyz 
  3. Website Language Select करें. 
  4. यहाँ अपने Website का Average traffic Select करे. 
  5. अब Add पर Click कर दें. 
इस Page में चारों fields (All fields)  Required है.

 जैसे ही आप Add पर Click करेंगे। आपके Browser में एक Page आएगा जिसमें आपको Terms & Conditions/ Fraud के बारे में बताया जायेगा। इसमें आपको Agree वाले Box पर Click करने के बाद Ok पर Click करना है. Ok के Option par Click करने के बाद 72 घंटे के अंदर आपके Email id पर आपके Website का Approved हो जाने का Email आएगा। इसके बाद आप अपने Website पर Adnow के Ads Show करा सकते हो.
            यदि आपको अपने Website पर Adnow के Ads को लगाने के बारे में जानना है तो आप इस Post को Visit कर सकते है. Adnow ke Ads ko apne Website par Kaise Lagate hai.



Thanks For Visit:- Inhelpu



Read More ... 




13 Mar 2018

Adnow Se paise kaise Kamaye

Hello Friends,
                      इस Post में मैं आपको Adnow Kya hai aur इससे पैसे कैसे कमाए   इस बारे में बताऊंगा।दोस्तों हर Bloggers अपने Blog से पैसे कामना चाहता है और इसके लिए वो किसी-न-किसी  Ad Network के Ads को अपने Blog Website पर लगता है. वैसे तो सभी Bloggers अपने Blog पर Google Adsense का Ads लगाना चाहता है. लेकिन कई बार किसी वजह से Bloggers का Adsense Account Approved नहीं हो पता है तो ऐसे में कई सारे Ads Network के विकल्प मौजूद है जिसे Bloggers अपने Website पर लगा सकता है. जिसमे Adnow Ad Network भी शामिल है.


Adnow क्या है:-

Adnow एक Ad Network Website है. इसके Ads काफी सरल होते है जिससे ये Visitors को भी आकर्षित करते है. इसके Ads Post के साथ मिले-जुले होते है इस कारण इसपर click होने के भी ज्यादा Chance होते है.इसके साथ ही हम इसे Google Adsense के साथ भी Use कर सकते है. यदि हम Google Adsense से इसकी तुलना करें तो :-
  1. इसका Terms & conditions काफी सरल है. 
  2. ये जल्दी Approved हो जाने वाला है. 
  3. PPC(Pay Per Click)  Rate  भी अच्छा है.
  4. किसी Browser के Ads Settings Block होने पर भी ये Show होता है.   

Payment System:-

जब आपके Adnow Account में $20 या उससे अधिक हो जाए तो आप अपने पैसे Paypal, Webmoney, etc के जरिये या Direct अपने Bank Account में भी ले सकते है. ये सप्ताह में एक बार Payment करता है. मतलब   इसका Payment system भी अच्छा है. 

Adnow Account कैसे बनाये:-

मैंने Adnow के सभी जानकारी को आपके साथ Share कर दिया है. अब यदि आप Adnow पर अपना Account बनाकर पैसे कामना चाहते है. तो इस लिंक पर Click करें.:-




अब आप Adnow के Login या Sign-Up  page पर चुके होंगे. यहाँ आपको Sign-up पर Click करना है.



Sign-up पर Click करते ही आप Adnow के Publishers Registration Page पर पहुंच जायेंगे. यदि आप Advertiser Registration Page पर है. तो आप Publishers पर Click कर दें. इसी Page में आपको अपनी जानकारी देनी है. निचे देखें:-

Step-1:-
  1. यहाँ अपना नाम Enter करें. 
  2. अपना Email Id Enter करें. 
  3. Language Choose करें. Means आप किस Language मे Ads Show कराना चाहते हो. 
  4. Password डालें. 
  5. Confirm Password Enter करें. 
  6. Skype Id Enter करें. 
  7. Terms & Conditions Accept करने के लिए Box में क्लिक करें. 
  8. problem solve करें. 
  9. Submit पर Click कर दें.  
Submit पर Click करने के बाद आपके Browser के New page पर आपको  Email Address Confirm करने को कहा जायेगा इसके लिए आप अपने  Email Id पर जाये जहां Adnow की ओर से एक Confirmation Link Send किया गया है. इस Message पर Click करे और फिर Confirm Registration पर Click कर दें. 



अब आपका Adnow Account बनकर तैयार हो गया है. अब आप Login Page पर जाकर Email-id और Password Enter करके अपने Account को Manage कर सकते है और  इस Account से अपने Website पर Ads लगाकर आसानी से कमा सकते है.  
                  दोस्तों यदि आपको Adnow के Ads को अपने Website पर लगाने के लिए कोई भी मदद चाहिए तो आप हमारे इस Post को जरूर Visit करें:- Adnow ke Ads ko Apne website par kaise lagaye    
  


Thanks For Visit:- Inhelpu




Revenue Hits Ke Ads ko Website Par Kaise Set Kare

Revenue Hits Ke Ads ko Website Par Kaise Set Kare


Hello दोस्तों,
                    पिछले Post में मैंने Revenue Hits के बारे में आपको बता चूका हूँ. यदि आपको Revenue Hits के बारे में कुछ जानकारी चाहिए या आप Revenue Hits पर अपना Account बनाना चाहते है तो इस post को जरूर पढ़ें:-  Revenue Hits क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये पोस्ट उन Bloggers के लिए है जिन्होंने हमारे पिछले Post की मदद से  Revenue Hits par अपना Account तो बना लिया है लेकिन वो ये जानना चाहते है कि इसके Ads को अपने website पर कैसे लगाएं. तो चलिए अब में इसके बारे में भी तुरंत  क्लियर (Clear) कर दे रहा हूँ.

Step-1:-
  1. सबसे पहले आप Email/Username और Password के जरिये Revenue hits पर Sign In करें. 

अब आपको New Placement पर click करना है     
और अपना Placement type Select कर लेना है. 
  1. Desktop Ads के लिए Desktop Placement पर click करना है. 
  2. Mobile Ads के लिए Mobile placement पर.

अब आपको Placement Type Select करना है. 
यहाँ कई सारे Placement दिए गए है. जिसमे से मैं Footer को  Select कर रहा हूँ। आप अपने अनुसार  
Option Select कर सकते है. फिरनीचे दिए गए image की तरह ही एक windows Open होगा.

Step-2:-
  1. इस Box में आप अपने अनुसार कोई भी नाम Set कर सकते है.(for Ex. Fotor) 
  2. Default site का option select करें 
  3. यहाँ से आप अपने Website पर दिखाए जाने वाले Ads का size selest कर लें. 
  4. ये Optional है. 
  5. Save पर क्लिक कर दें.    
निचे के Image में आप देख सकते है की Fotor नाम का एक Placement/Ads ready हो चुका है. 

Step-3:-
  1. आप Preview Icon के बगल वाले Icon(</>) पर click करके दिए गए script/Code  को copy कर लें. 
अब अपने Blogger पर login करे

Step-4:-
  1. Layout पर Click करें 
  2. Add a Gadget/गैजेट जोड़ें पर Click करें. 
अब एक New Windows open होगी नीचे के image को देखें।

  1. Html/JavaScript पर Click करें.       
  2. अबकी बार जो windows open होगी उसमे Copy किया गया Code paste कर देना है. 
  3. अब Save पर क्लिक कर दें. 
अब आपके website पर Revenue hits का Ads Show होने लगा है. जैसा कि मैंने इस Ads को लगाने के लिए 
Placement Type से Footer के Option को choose किया था इसलिए ये Ads  केवल Footer में ही show होगा।
यदि मैं किसी  और जगह पर भी Ads Show कराना चाहूँ तो फिर से Revenue hits के site पर जाकर अपना placement choose करने के बाद  same process को दोहरा कर Ads Show करा सकता हूँ. 





Thanks For Visit:- Inhelpu


>>Blog Se Paise kaise Kamaye

>>Top Hindi Comedy Movies all time

>>Website Kaise Banaye


12 Mar 2018

Revenue hits Kya Hai aur Revenuehits se Paise Kaise Kamaye

Revenue Hits Kya Hai aur इससे Paise कैसे कमाए  


Hello दोस्तों,
                   आज मैं आपको Revenue Hits के बारे मे बताऊंगा।जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकोगे।
  
दोस्तों हम जानते है कि Google Adsense के Ads को लगाने के लिए लगभग 6 महीने पुराने Website की जरुरत होती है और साथ ही उसमे जय्दा पोस्ट की भी जरुरत होती है.लेकिन कभी-कभी इन सब के बावजुद भी Google Adsense Approved नहीं हो पता है. तो ऐसे समय में हम Revenue Hits के मदद से अपने Website से पैसे कमा सकते है. 

 Revenue Hits क्या है:-


ये एक पॉपुलर(Popular) Ads Network Site है. जिसे 2008 में शुरू की गई है. Revenue Hits CPA Ads Network पर Based है. जो Visitors दवारा किये गए हर Action पर हमे पैसे देता है. चाहे वो दिए गए Ads पर जैसे भी Reaction करता हो. इसमें mobile और Desktop दोनों तरह के फॉर्मेट का Ads है.जो visitors को और भी आकर्षित(Attract) करता है. 
                                          Revenue Hits Paypal, Payoneer और  Wiretransfer के जरिये Payment करता है.इससे आप Minimum $20 भी payout कर सकते है. 


Revenue Hits के फायदे:-

  1. इसका CPM Rate दूसरे Ads Network से Best है. 
  2. इसका Account(A/c) तुरंत ही Approved हो जाता है. 
  3. इसमें कई तरह के Ads Format है जिसे आप अपनी तरह से Customize कर सकते है. 
  4. हम Minimum $20 भी Payout भी कर सकते है. 

Revenue Hits Account कैसे बनाये:- 

अब आप Revenue Hits के बारे में जान चुके है अब हम आपको इसका Account कैसे बनाते है इस बारे में बातएंगे। 
Step-1 :- सबसे पहले आप यहाँ Click करे:-Click Here For Make Revenue Hits Account

अब आपके सामने कुछ ऐसा Windows ओपन होगा।

  1. यहाँ आपको Start Now या Sign up पर क्लिक करना है. 
अब आपके सामने जो box Open होगी उसमे आपको कुछ जानकारी Fill करनी है.(नीचे के Image को देखें!)


  1. अपना First नाम डालें।
  2. यहाँ अपना Last नाम डालें।
  3. अपने website का URL डालें।(जैसे:-www .Inhelup.xyz)
  4. Category Choose करें। Means आपकी साइट किस बारे में Post Write करती है. 
  5. अपना Email-Id डालें।
  6. अपना Password Set/Enter करें।
  7. फिर से Password Enter करें. 
  8. Question Solve करें।
  9. Sign Up पर Click करें. 
                                                               

अब अपना Email-Id Open करें और 
  1. Activate My Account Par Click करें 






आपका Revenue Hits अकाउंट(Account) बनकर तैयार हो गया है. अब आप अपने वेबसाइट(Website) पर Revenue Hits के Ads को लगा सकते है.
                     यदि आपको Revenue Hits के Ads को अपने Website पर लगाने में कोई Problem हो रही है. या आप जानना चाहते है कि Revenue Hits के Ads को अपने Website पर कैसे लगते है. तो आप
हमरे इस post को पढ़ के सारे प्रोसेस(Process) को समझ सकते है.(नीचे के लिंक पर click करें:-


 


Thanks For Visit:- Inhelpu


Read Also:-

>>Website Kaise Banaye




19 Dec 2017

Blog, Blogging, Blogger Kya Hai

Blog, Blogging, Blogger Kya Hai ? Ye 3Questiion Unke liye jaruri hai jo blog par new hai.
Chaliye jante hai blog, blogging, blogger kya hota hai.

What is  blog, blogging, blogger?

Net par  es Questions ka alag – alag  javav milata hai But
Yaha apko simple paribhsha main bataya jayaiga jise read karne ke baad Aap aasanni se jan skoge ki blog, blogging, blogger kya hai?
·      In a simple language blog par write karna blogging aur jo write karata hai use blogger
Kahte hai.
·      Isko app Online dairy kah sakte hai
·      Isme aap apne knowledge ko likh k prakashit kar  dusre ke sath share kar sakte hai
·      Blog par aap video, audio etc daal sakte ho
·      Blog start karna bahut aasan hai.


Blog hota kya hai?

    Blog ek website hai jiske madad se users apne gyan ko readers
  Tak pahuchakar unkey madad karta hai.

Blogger kya hai?

 Jo person blog/ post ko likhta, manage, karta  hai wo blogger kahlata hai
 Eg:- Jab aap apne blog par koi post likhoge to aap Blogger kahalaoge.

Blogging Kya hai?

 Ye bahut simple hai  jab koi blogger apne blog par past likhta hai,
Use manage karta aur comment reply karta hai. Means blogger apne

Blog par jo sara kaam karta hai wo Blogging kahlata hai.



Read here:- Biography Of Narendra Modi




Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में - Inhelpu

Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ?

        Google AdSense , Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे popular monetization technique है, फिर भी यह नये users के लिए हमेशा confusing बना रहता है। इसका dashboard easy-to-use है और इसे समझने के लिए कई help pages भी मौजूद है, बावजूद इसके sign up करने, account approve होने , account ban हो जाने , optimization और दूसरी चीजों को लेकर mind में हमेशा questions उठते रहते हैं।
                  
                                     यह सही है कि AdSense एक Plug-and-play advertising network है, लेकिन इसकी संभावनाओं का सही से advantage लेने के लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने। जिससे आप ज्यादा earn कर सकेगें, वो भी बिना किसी investment के।
              
           “क्या आप बता सकते हैं कि Google AdSense India में कैसे Pay करता है? क्या वे check से pay करते हैं या local bank transfer से या फिर EFT से?”
AdSense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से payment करता है। वे EFT Transfer, Check से और Western Union Quick Cash से भी pay करते हैं। खासतौर पर India और Pakistan जैसे देशों में US., U.K., और Australia जैसे देशों की तरह AdSense account approve होना easy नहीं है। India में ऐसा Spam और fake AdSense account का issue होने के कारण है।
इस post को लिखते समय( Nov 2017) India में, Adsense EFT से payment offer करता है। वे आपकी earnings को INR में convert करते हैं औऱ फिर payment करते हैं। सामान्यतया, AdSense की USD to INR conversion rate high है, इसलिए आपके लिए यह एक issue नहीं बनेगा।
AdSense team कई देशों में payment option को increase कर रही है और उन्होंने पहले ही Indian publishers के लिए EFT Payment option को add कर दिया है।
Google AdSense India में कैसे Pay करता है? Hindi main
अगर आप new AdSense user है तो यहां कुछ बातें दी गई है जो आपको mind में रखनी चाहिए:
  • Sign up करते समय अच्छे से check करे की सभी details accurate है।
  • आपका name वहीं डाले जो आपके बैंक अकाउंट में लिखा है। आपके AdSense Check पर name और आपके अकाउंट में name same ही होना चाहिए।
  • Sign up करते समय आपने जो address दिया है उस पर Adsense EK pin bhejaiga। यह payment से पहले एक तरह से address verification की तरह काम करेगा।
  • AdSense EFT payment के साथ, आप दूसरे payee के name से भी payment receive कर सकते हैं।
  • आप AdSense payment policies के बारे में ज्यादा पढ़ने के लिए Official guide भी देख सकते है।
  • आप दिए गए month की 20th तक payment preference update कर सकते हैं।
  • आप payment की minimum भुगतान सीमा भी set कर सकते हैं औऱ यह 100$ से ज्यादा होने चाहिए।
आप official Adsence India payment page पर मौजूद जानकारी का एक अंश नीचे भी पढ़ सकते हैं।
India में AdSense publishers local courier service Blue Dart के जरिए standard delivery Check प्राप्त करेगें, जिसका कोई अलग से charge नहीं लगेगा। Blue Dart की ओर से भेजे गए checks, check date के 10-30 दिनों के अंदर पहुंच जाने चाहिए। Blue Dart पूरे India service देने में सक्षम नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसी location पर रहते हैं जहां वे service नहीं देते, तो फिर आपके check Registered post से भेजे जाएंगे औऱ यह mailing date के 2-3 weeks के अंदर पहुंच जाने चाहिए।
यदि आप issue होने के  बाद भी payment receive नहीं कर पाये है तो आप यह From भरकर re-issue करवाने की request डाल सकते हैं।

What is web hosting /वेब होस्टिंग क्या होती है?- Inhelpu

What is web hosting in hindi वेब होस्टिंग क्या होती है?


जिस प्रकार अपने उत्पादों को रखने के लिए आपको एक दुकान रूपी स्थान की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार आपकी बिज़नेस website को online प्रदर्शित होने के लिए web hosting सेवा की जरूरत होती है|
सीधे और आसान शब्दों में “web hosting आपकी वेबसाइट फाइल्स को storage space यानि रहने की जगह और access यानि सब लोगों तक पहुँचने का जरिया प्रदान करती है “|
Web hosting कैसे कार्य करती है?
होस्टिंग सेवा आपकी वेबसाइट फाइल्स को web servers (उच्च स्तरीय कम्प्यूटर्स ) पर store कर देती है| जब कोई भी आपकी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए उसका address या URL अपने browser में लिखता है, तब ये web servers उस ग्राहक के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके कंप्यूटर तक आपकी वेबसाइट फाइल्स की एक कॉपी पंहुचा देती है, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहक के कंप्यूटर पर आपकी वेबसाइट खुल जाती है|

Web होस्टिंग के प्रकार
वेब होस्टिंग उद्योग में विभिन्न प्रकार की होस्टिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।
१. Shared Server होस्टिंग
२. Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग
३. Dedicated Server होस्टिंग
आपको किस प्रकार की होस्टिंग लेनी चाहिए ये आपकी वेबसाइट की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है क्योंकि हर बिज़नेस/वेबसाइट की जरूरतें अलग- अलग होती हैं जिनको ध्यान में रखते हुए ही सही होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए|
आइये होस्टिंग के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानते हैं विस्तारपूर्वक-
१. Shared Server होस्टिंग
ये होस्टिंग एक हॉस्टल में रहने के सामान है| जिस प्रकार हॉस्टल में आप बहुतों के संग अपने रहने का स्थान बांटते हैं, उसी प्रकार इस होस्टिंग प्रकार के अंतर्गत एक physical server पर बहुत सारी websites की मेज़बानी की जाती है। Shared server इन सभी websites को web space और CPU, RAM जैसे संसाधनो को एक साथ इस्तमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराता हैं जिसके परिणामस्वरूप इस होस्टिंग प्रकार की लागत बाकी दोनों प्रकार की होस्टिंग्स से कम होती है।
अतः अगर आप एक सीमित बजट के start-up है और आपको लगता है कि आपका वेबसाइट यातायात भी सीमित रहेगा तो शेयर्ड होस्टिंग आपके लिए बढ़िया विकल्प है|
२. Virtual Private Server होस्टिंग
ये होस्टिंग एक फ्लैट में रहने के सामान है, जहाँ आप भले ही आप अपना main गेट सबके संग शेयर करे पर अपने घर पर एक अन्य द्वार होने से आपको अपनी निजता भी प्राप्त होती है|
VPS होस्टिंग virtualization तकनीक का प्रयोग करती है, जिसके अंतर्गत एक physical server को virtually विभिन्न servers में विभाजित किया जाता है, परिणामवश एक ही server पर होते हुए भी बाकी websites आपके हिस्से के web space और संसाधनो का उपयोग नहीं कर पाती हैं| इस कारण ये होस्टिंग आपको निजता और सुरक्षा जैसे लाभ प्रदान करती है|
अतः अगर आप कम लागत में dedicated server की विशेषताओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो VPS होस्टिंग का चुनाव करें| 🙂
३. Dedicated Server होस्टिंग
ये होस्टिंग एक बंगले में रहने के सामान है, जहाँ आप के पास संपूर्ण नियंत्रण तो है पर आप सब रख रखाव का खर्च भी स्वयं ही उठाते हैं|
Dedicated server होस्टिंग आपको अपने server पर पूरा नियंत्रण देती है, जहां आपको प्रबंधन के लिए root access प्रदान किया जाता है|
एक और खास बात,इस होस्टिंग में आपके server और संसाधन का उपयोग दूसरो के लिए प्रतिबंधित होता है,उन्हें सिर्फ आप उपयोग में ले सकते है इसीलिए dedicated होस्टिंग में सुरक्षा स्तर उच्चतम होता है|
Dedicated होस्टिंग अपने उच्च प्रदर्शन,सुरक्षा और नियंत्रण जैसे फायदों के कारणवश e-commerce, गोपनीय और संवेदनशील तथ्यों वाली, बड़े database एवं उच्च यातायात वाली साइटों के लिए आदर्श होस्टिंग समाधान मानी जाती है|
अतः अपने बिज़नेस की आवश्यकताओं को पहचानें, निर्धारित करें और उनके अनुसार सही वेब होस्टिंग का चुनाव करें|
Web होस्टिंग कहाँ से ले?
IT उद्योग में वेब होस्टिंग प्रदाताओं की भीड़ में का चुनाव करना थोड़ा कठिन है परन्तु अगर आप कुछ कारकों का ध्यान रखते हुए चुनाव करें, तो आपकी चुनाव प्रक्रिया सरल हो जायेगी|
Web Hosting लेने से पहले निम्नलिखित तथ्यों को जानना आवश्यक है 
वेब होस्टिंग पैकेज की कीमतें , free value added services (जो पैकेज के साथ आतीं हैं)के रूप में प्रदाता क्या देता है , प्रदाता का support माध्यम कितना समर्पित है ,कंपनी की समीक्षा कैसी है इत्यादि|

Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.