Adnow Kya Hai aur Adnow mai Website ko Kaise Add Karte hai
Hello Friends,
पिछले Post में मैंने बताया था की Adnow kya hai Aur Isse paise kaise kamaye आज के इस Post में आपको अपने Website को Adnow से कैसे लिंक(link) करते है. इस बारे में बताया जाएगा। ये एक बहुत ही आसान Process है. और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है बस आपको Adnow से Approved मिलने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा. लेकिन एक बार यदि आपका website तो फिर आप अपने अनुसार अपने Website पर Adnow के Ads को लगा सकते है. वैसे Adnow से Approved मिलना बहुत आसान है.
यदि आपने Adnow पर Account नहीं बनाया है तो आप इस Link पर Click करके Account बना सकते है. :- Click Me For Make New Adnow Account
Add Website With Adnow:-
Adnow पर अपने Apne Website को Add करने के लिए सबसे पहले आप Adnow.com पर जाएं। अब Publishers Account में अपना Email Id और Password डालकर Login कर लें. इसके बाद आप Adnow के Homepage पर पहुंच जाएंगे। अगले Step के लिए नीचे के Image को देखें.
अब आप Sites के Option पर Click करें उसके बाद Add Site पर Click करे. अब जो Page Open होगा उसमे ही आपको अपने Website के बारे में Fill करना है.नीचे देखें.....
Step -1:-
जैसे ही आप Add पर Click करेंगे। आपके Browser में एक Page आएगा जिसमें आपको Terms & Conditions/ Fraud के बारे में बताया जायेगा। इसमें आपको Agree वाले Box पर Click करने के बाद Ok पर Click करना है. Ok के Option par Click करने के बाद 72 घंटे के अंदर आपके Email id पर आपके Website का Approved हो जाने का Email आएगा। इसके बाद आप अपने Website पर Adnow के Ads Show करा सकते हो.
Step -1:-
- अपने Website का नाम Enter करें। जैसे:- Inhelpu-My Choice
- इसमें अपने Website का URL Enter करें. जैसे:- www.inhelpu.xyz
- Website Language Select करें.
- यहाँ अपने Website का Average traffic Select करे.
- अब Add पर Click कर दें.
जैसे ही आप Add पर Click करेंगे। आपके Browser में एक Page आएगा जिसमें आपको Terms & Conditions/ Fraud के बारे में बताया जायेगा। इसमें आपको Agree वाले Box पर Click करने के बाद Ok पर Click करना है. Ok के Option par Click करने के बाद 72 घंटे के अंदर आपके Email id पर आपके Website का Approved हो जाने का Email आएगा। इसके बाद आप अपने Website पर Adnow के Ads Show करा सकते हो.
यदि आपको अपने Website पर Adnow के Ads को लगाने के बारे में जानना है तो आप इस Post को Visit कर सकते है. Adnow ke Ads ko apne Website par Kaise Lagate hai.
No comments:
Post a Comment