- Inhelpu- My Choice: Entrepreneur

Get Coupon Code For Recharge

Showing posts with label Entrepreneur. Show all posts
Showing posts with label Entrepreneur. Show all posts

29 Mar 2018

Inspirational Thoughts Of Dhirubhai Ambani in Hindi

Quotes Dhirubhai Ambani  In Hindi


 धीरजलाल हीरालाल अंबानी जो ज्यादातर धीरुभाई अंबानी के नाम से जाने जाते है, एक सफल भारतीय व्यवसाय के शक्तिशाली कारोबारी थे. जिन्होंने 1966 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की, उन्होंने जिस मेहनत और लगन से तरक्की की है उसी वजह से भारत का हर युवा उनसें प्रेरणा लेता है, धीरुभाई अंबानी ने हमें ये सोचने के लिये प्रेरित किया की जिसमें काबिलियत होती है, फिर चाहे वो किसी भी परिस्तिथि में क्यों ना हो सफलता पा सकता है. आज के दिन ये कई Businessman  के प्रेरणा के स्त्रोत है. तो चलिए आज के इस Post में हम उनके Inspirational Thoughts के बारे में  जानते है....




Thoughts-1

~ बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे की सोचो, विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
~ Think big, think fast and think forward, no one has monopoly on ideas.


Thoughts-2

~ हम अपने शासकों को नहीं बदल सकते, लेकिन वो जिस तरह हमपर शासन करते है उसे अवश्य बदल सकते है. 
~ We can not change our rulers, but they can change the way we govern.


Thoughts-3

~ केवल समय सीमा के अंदर काम समाप्त कर लेना पर्याप्त नहीं हैं. मैं तय समय सीमा से पहले काम समाप्त कर लेने में विश्वास रखता हूँ
~ It is not enough to just finish the work within the time frame. I trust to finish the job before the deadline


Thoughts-4

~ जो सपने देखने की  हिम्मत रखता है, वो पूरी दुनिया को जीत सकता है. 
~Whoever has the courage to dream, he can win the whole world.


Thoughts-5

~ यदि आप गरीब पैदा हुए हो तो ये आपकी कोई गलती नहीं है, लेकिन आप गरीब ही मरते हो तो ये आपकी गलती होगी. 
~If you are born poor then this is not your fault, but if you die poor then it will be your mistake.


Thoughts-6

~ नए Entrepreneur की सफलता ही भारतीय Industries( उद्द्योग) के विकास की कुंजी है. 
~ The success of the new entrepreneur is the key to the development of Indian industries.


Thoughts-7

~ नए Entrepreneur को मैं सलाह दूँगा कि कठनाइयों में भी हार को स्वीकार ना करें, खुद पर भरोसा रखें और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ें. 
~ I would advise the new entrepreneur not to accept defeat even in difficulties, rely on yourself and accept the challenge and move forward.


Thoughts-8

~ मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि हम भारतीयों में भी पूरी दुनिया से मुकाबला करने की ताकत है. 
~ I am fully confident that we Indians also have the power to compete with the whole world.


Thoughts-9

~ कठनाइयों में  भी अपने लक्ष्य का साथ न छोड़ते हुए आने वाले  मुश्किलों को अवसरों में बदल डालिए.
~In difficulties, do not miss the goal, change the difficulties in the opportunities.


Thoughts-10

~ मैं हमेशा भारत को एक महान आर्थिक शक्तिशाली देश बनने का सपना देखता हूँ.
~ I always dream of India becoming a great economic power country.


Thoughts-11

~ यदि आप पूरी मेहनत और दृढ़ संकल्पता के साथ किसी काम को करेगें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. 
~ If you do any work with hard work and determination, you will definitely get success.


Thoughts-12

~ हम भारतीयों की सबसे खराब आदत यह है कि हमने कुछ बड़ा सोचने की क्षमता को खो दिया है. 
~ We are the worst habit of Indians that we have lost some great ability to think.


Thoughts-13

~ मुनाफा कमाने के लिए कभी किसी भी आमंत्रण की जरुरत नही होती है. 
~ Never get any invitation to earn profits.


Thoughts-14

~ यदि आप अपने चुने हुए रास्ते पर विश्वास रखते है, मार्ग की हर कठनाइयों को जीतते हुए इस रास्ते पर चलने का साहस रखते है, तो सफलता आपको जरूर मिलेगी. 
~ If you believe in your chosen path, winning every difficulties of the path, you have the courage to walk on this path, you will surely get success.



Must Read


25 Mar 2018

Inspirational Thoughts Of Sandeep Maheshwari

Inspirational Thoughts Of Sandeep Maheshwari By Inhelpu 


Hlw Friends,
                                आज मैं आपको Sandeep Maheshwari  के Inspirational Thoughts के बारे में बता रहा हूँ. यदि आप इनके जीवन बारे में  नहीं जानते है तो आप हमारे इस Post को पढ़ सकते हो :- Biography Of Sandeep Maheshwari By Inhelpu  
       ये लोगो के हताशा को नई ऊर्जा में बदल देते है. इनके seminars को  देखकर आप अपने लक्ष्य के प्रति ओर भी दिवाने हो जाओगे।


Thoughts~1

~ यदि आप उस इन्सान की तलाश कर रहे है जो आपकी जिंदगी को बदलेगा तो आईने में देख लें. 
~ If you are looking for a man who changes your life, then look in the mirror.


Thoughts~2

~ जब Desire को Choose करना ही है तो...  बड़े से बड़ा Choose करो ना, बड़े से बड़ा.... दुनिया का सबसे बड़ा. 
~ When Desire has to choose ... Bigger Select Big No, Bigger than ... The world's largest.


Thoughts~3

~ कोई पहाड़ चड़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते है. 
~ It is not difficult to climb a mountain, meet at the summit.


Thoughts~4

~ हमेशा याद रखें, आप अपने problem से कई गुणा  बड़े है. 
~Always remember, you are bigger than your problem. 


Thoughts~5

~ सबसे बड़ा रोग...  क्या कहेंगे लोग....  
~ The biggest disease ... what people will say ....


Thoughts~6

~ जब भी कोई व्यक्ति आपसे  यह कहे कि,  तुम इस काम को नहीं कर सकते..., तो वह व्यक्ति बस इतना कहना चाहता है कि...., क्युकि मैं इस काम को नहीं कर सकता हूँ.  
~ Whenever a person tells you that, you can not do this work ..., then that person just wants to say that ..., because I can not do this work.


Thoughts~7

~ गलतियाँ इस बात का सबूत है कि आप प्रयास कर रहे है. 
~ Mistakes are proof that you are trying.


Thoughts~8

~ Success Experience (एक्सपीरियंस)  से आती है और Experience, बैड-Experience  से....  
~ Success comes from Experience and Experience from Bad-Experience... 


Thoughts~9

~ हमेशा याद रखें जो होता है अच्छे के लिए होता है. 
~ Always remember who happens to be good.


Thoughts~10

~ अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना तुम सपने में भी नहीं सोच सकते पहले खिलाड़ी तो बनो, अपने खेल के पक्के खिलाड़ी।
~He will get a brother, you will get as much as you can not think in the dream. Be the first player, the strong player of your game


Thoughts~11

~ न भागना है.... न रुकना है... बस चलते रहना है.. चलते रहना है... 
~ There is no escape ... do not stop ... just keep walking ... let's keep walking ...


Thoughts~12

~ आपको Powerful बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सके, बल्कि इसलिए कि  आपको कोई न दबा सके. 
~ You have to be powerful, not because you can suppress anybody, but because you can not press anybody.


Thoughts~13

~ जिस नजर से आप दुनिया को देखेंगे,  दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी... 
~ The way you look at the world, the world will look like you ...


Thoughts~14

~ एक "ईच्छा"  कुछ नहीं बदलती, एक "निर्णय" कुछ बदलता है, लेकिन  एक "निश्चय" सब कुछ बदल देता है. 
~ A "wish" does not change, a "decision" changes something, but a "certitude / Determination " changes everything.


Thoughts~15

~ बिना सोचे कुछ काम करना और बिना कुछ  काम किए सोचते रहना..  100% असफलता देता है.
~ Thinking of doing some work without doing anything and doing some work .. 100% gives failure


Thoughts~16

~ याद  रखिए हर बड़े की शुरुआत एक छोटे से ही होती है. 
~ Remember, every major starts with a small one.


Thoughts~17

~ अगर आप चाहो भी तो ज़िन्दगी के खेल में  Out नहीं हो सकते.. तब-तक जब-तक  की आप खुद मैदान छोड़ कर भाग नहीं जाते!  दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती अगर आप पिच पर डटे रहे तो.... 
~ If you wish, you can not be out in the game of life. Until then, till you leave the field and do not run away! No power in the world can beat you if you keep on pitch ....


Thoughts~18

~ एक इवेंट (Event) में  Fail होने से Life में  Fail नहीं हो सकते, एक इवेंट का end life का end नहीं है मेरे भाई.... 
~ Failing in an event can not fail in life, an end to an event is not the end of life my brother ....


Thoughts~19 

~ सफलता हमेशा अकेले में गले लगती है लेकिन असफलता आपको हमेशा सबके सामने तमाचा मरती है! यही जिन्दगी है. 
~ Success always hugs in the loneliness, but failure always makes you slap in front of everyone! That's life.


Thoughts~20

~ अगर आपने Life में पहली बार कोई गलती की है तो वो गलती नहीं  है,, लेकिन आप उसी को बार-बार कर रहे हो तो वो गलती है. 
~ If you made a mistake for the first time in life then it is not a mistake, but if you are doing it again and again, then that mistake is wrong.


Thoughts~21 

~ हर चीज़ से सीखो... 
~ Learn from everything ...


Thoughts~22 

~ बस इतनी से बात समझो कि..... जिन्दगी एक खेल है. 
~ Just think that ... life is a game.

12 Mar 2018

Biography of Elon Musk in hindi

Biography of Elon Musk in hindi



Hlw दोस्तों ,
                  Aaj  की  ये Story  World  के मशहूर Creative  Entrepreneur, Investor, Inventor, Engineer  Elon Musk की है. मैं आपको यक़ीन दिलाता हूँ कि ये Biography आप सभी के लिए काफी Inspirational होगी। So Continue Reading With Inhelpu




परिचय/Introduction



नाम :-  एलन रीव मस्क 
जन्म :- 28 June 1971
माता-पिता :- मेई मस्क-एरोल मस्क
स्थान :- दक्षिण अफ्रीका 
नागरिकता :- दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, संयुक्त राज्य 
व्यवसाय:- Entrepreneur, Investor(निवेशक), Engineer, Inventor(आविष्कारक)    





प्रारम्भिक जीवन /Early life



Elon Musk का जन्म 28 June 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर मे हुआ था. उनके पिता एक
Engineer और माँ एक Modal थी. जब Musk 9 साल के थे तब उनके माता-पिता तलाक लेकर अलग
जो गए और Musk अपने पिता के साथ रहने लगे.
Musk बचपन से ही शर्मीले और किताब से चिपके रहते थे. Musk ने 10 साल के छोटे से उम्र
मे वो सारे किताब पढ़ डाले जो College के लड़के पढ़ा करते थे इस बात से आप समझ सकते हो कि वो
पढ़ने के किने शौकीन थे. केवल इतना ही नहीं, उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र मे अपने computer और
कुछ Books की मदद से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज(Programming Language) सीखकर एक Game Develop
कर लिया। जिस Game को एक Company ने 500 Dollar मे खरीद ली.
उन्हीं दिनों/कुछ समय बाद, School के कुछ लड़के उनसे मारपीट किया करते थे. इसी
बीच उन लड़को ने Musk को इतना मारा की वो बेहोश हो गए लेकिन उसके बाद भी लड़को ने Musk को
सीढ़ियों से नीचे फेक दिया। फिर उन्हें Hospital में Admit कराया गया। जहाँ उनकी यादास्त काफी दिनों
बाद वापस आई. इस घटना के बाद से ही Musk को आज के दिन भी साँस लेने मे तकलीफ होती है.
जैसे-तैसे Musk ने 17 साल के उम्र मे High School की शिक्षा पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी(Pennsylvania University) मे दाखिला ले ली और यहाँ से उन्होंने बेचलर डिग्री
(physicsमे) और Wharton School Of Business से Economics मे भी बेचलर की डिग्री हासिल की. यहाँ
उन्होंने अपने पढ़ाई के जरुरत को पूरी करने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियाँ भी की.इसके बाद उन्होंने
पीएचडी(Phd.) के लिए दाखिला ले लिया लेकिन अपने Entrepreneurship की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने
के लिए 2 दिन के बाद ही Phd. से ड्रॉपआउट(dropout) हो गए.



Business में कैरियर /Career in business



Zip2 की स्थापना

College से Dropout हो जाने के बाद Musk और उनके भाई Kimbal ने Zip2 नाम की एक Web Software कंपनी खोली।ये Company Newspaper प्रकाशन Industries के लिए एक Internet "City guide" और Marketing(विपणन) का विकास किया। कुछ समय बाद इस Company का 
अधिग्रहण कर लिया गया। जिससे Musk को लगभग 22-Million Dollar प्राप्त हुआ। 
   

X.com/ Paypal की स्थापना

इसके बाद Musk ने Online Financial Services और E-mail Payment Company की स्थापना की.जिसका नाम X.com रखा गया.बाद मे इसका नाम बदलकर Paypal रखा गया. 2002 मे Paypal को eBay ने अधिग्रहण कर लिया। इससे Musk को लगभग 150-Million Dollar मिला। 

SpaceX की स्थापना

इस बार Musk ने SpaceX की एक कंपनी की स्थापना कर डाली।इस Company का Goal इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाना है.इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए काफी पैसों की जरुरत होगी। इसलिए Musk ने Satellite को पृथ्वी के Orbit(कक्षा) मै भेजकर पैसे कमाने का प्लान बनाया।शुरुआत में उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन आज के टाइम(Time) मे SpaceX एक Transport Company बन चुकी है. जो दुसरे Space Agency के Satellite को ऑर्बिट मै भेजकर पैसे कमाती है. एक Interview मै Musk ने कहा है कि "वो 2040 तक 80,000 आबादी को मंगल ग्रह पर बसाना चाहते है". 
           दोस्तों ये एक आम इंसान की लिए बहुत बड़ी बात होगी लेकिन ये एक सच है.



Tesla की स्थापना

Tesla,inc.(Tesla Motor) जो Energy Storage(ऊर्जा भण्डारण) Solar Panel Manufacturing में एक माहिर Company है. Musk उस Company के Co-Founder के रूप मे जाने जाते है.    


OpenAI की स्थापना

December 2015 में Musk ने OpenAI के निर्माण की घोषणा की.ये एक Non-Profit Artificial Intelligence Research Company(गैर-लाभकारी कृत्रिम बुद्धि शोध कंपनी) जिसका उद्देश्य Artificial Intelligence को ऐसे तरीके से विकसित करना है कि वो मानवता के लिए सुरक्षित और फायदेमंद रहे.   





पुरस्कार और सम्मान


Musk को कई सारे पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है जिनमे से कुछ के नाम यहाँ दिए गए है.
>> अंतरिक्ष परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स एंड
एस्ट्रोनॉटिक्स जॉर्ज लो पुरुस्कार(American Institute of Aeronautics and Astronautics
George Low award)।
>>2008 में, अंतरिक्ष Industries मे दुनिया भर मे महत्वपूर्ण उपलब्धि के एविएशन वीक(Aviation
Week) पुरुस्कार।

>>2011 में, Forbes ने Musk को America के 20 सबसे शक्तिशाली सीईओ(40 under 40 )के रूप
में सूचीबद्ध किया।

>> दिसंबर 2016 में, Musk विश्व की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में फोर्ब्स(Forbes) के 21 वें
स्थान पर थे.

>> मार्च 2017 में, 200 सबसे प्रभावशाली परोपकारियों और सामाजिक उद्यमियों(Philanthropists
And Social Entrepreneurs) की सूची में Musk को ब्रिटेन की एक कंपनी Richtopia द्वारा
नंबर 3 पर सूचीबद्ध किया गया था.


Thanks For Visit:- Inhelpu


Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.