Biography of Elon Musk in hindi
Hlw दोस्तों ,
Aaj की ये Story World के मशहूर Creative Entrepreneur, Investor, Inventor, Engineer Elon Musk की है. मैं आपको यक़ीन दिलाता हूँ कि ये Biography आप सभी के लिए काफी Inspirational होगी। So Continue Reading With Inhelpu
परिचय/Introduction
नाम :- एलन रीव मस्क
जन्म :- 28 June 1971
माता-पिता :- मेई मस्क-एरोल मस्क
स्थान :- दक्षिण अफ्रीका
नागरिकता :- दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, संयुक्त राज्य
व्यवसाय:- Entrepreneur, Investor(निवेशक), Engineer, Inventor(आविष्कारक)
प्रारम्भिक जीवन /Early life
Elon Musk का जन्म 28 June 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर मे हुआ था. उनके पिता एक
Engineer और माँ एक Modal थी. जब Musk 9 साल के थे तब उनके माता-पिता तलाक लेकर अलग
जो गए और Musk अपने पिता के साथ रहने लगे.
Engineer और माँ एक Modal थी. जब Musk 9 साल के थे तब उनके माता-पिता तलाक लेकर अलग
जो गए और Musk अपने पिता के साथ रहने लगे.
Musk बचपन से ही शर्मीले और किताब से चिपके रहते थे. Musk ने 10 साल के छोटे से उम्र
मे वो सारे किताब पढ़ डाले जो College के लड़के पढ़ा करते थे इस बात से आप समझ सकते हो कि वो
पढ़ने के कितने शौकीन थे. केवल इतना ही नहीं, उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र मे अपने computer और
कुछ Books की मदद से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज(Programming Language) सीखकर एक Game Develop
कर लिया। जिस Game को एक Company ने 500 Dollar मे खरीद ली.
मे वो सारे किताब पढ़ डाले जो College के लड़के पढ़ा करते थे इस बात से आप समझ सकते हो कि वो
पढ़ने के कितने शौकीन थे. केवल इतना ही नहीं, उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र मे अपने computer और
कुछ Books की मदद से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज(Programming Language) सीखकर एक Game Develop
कर लिया। जिस Game को एक Company ने 500 Dollar मे खरीद ली.
उन्हीं दिनों/कुछ समय बाद, School के कुछ लड़के उनसे मारपीट किया करते थे. इसी
बीच उन लड़को ने Musk को इतना मारा की वो बेहोश हो गए लेकिन उसके बाद भी लड़को ने Musk को
सीढ़ियों से नीचे फेक दिया। फिर उन्हें Hospital में Admit कराया गया। जहाँ उनकी यादास्त काफी दिनों
बाद वापस आई. इस घटना के बाद से ही Musk को आज के दिन भी साँस लेने मे तकलीफ होती है.
बीच उन लड़को ने Musk को इतना मारा की वो बेहोश हो गए लेकिन उसके बाद भी लड़को ने Musk को
सीढ़ियों से नीचे फेक दिया। फिर उन्हें Hospital में Admit कराया गया। जहाँ उनकी यादास्त काफी दिनों
बाद वापस आई. इस घटना के बाद से ही Musk को आज के दिन भी साँस लेने मे तकलीफ होती है.
जैसे-तैसे Musk ने 17 साल के उम्र मे High School की शिक्षा पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी(Pennsylvania University) मे दाखिला ले ली और यहाँ से उन्होंने बेचलर डिग्री
(physicsमे) और Wharton School Of Business से Economics मे भी बेचलर की डिग्री हासिल की. यहाँ
उन्होंने अपने पढ़ाई के जरुरत को पूरी करने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियाँ भी की.इसके बाद उन्होंने
पीएचडी(Phd.) के लिए दाखिला ले लिया लेकिन अपने Entrepreneurship की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने
के लिए 2 दिन के बाद ही Phd. से ड्रॉपआउट(dropout) हो गए.
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी(Pennsylvania University) मे दाखिला ले ली और यहाँ से उन्होंने बेचलर डिग्री
(physicsमे) और Wharton School Of Business से Economics मे भी बेचलर की डिग्री हासिल की. यहाँ
उन्होंने अपने पढ़ाई के जरुरत को पूरी करने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियाँ भी की.इसके बाद उन्होंने
पीएचडी(Phd.) के लिए दाखिला ले लिया लेकिन अपने Entrepreneurship की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने
के लिए 2 दिन के बाद ही Phd. से ड्रॉपआउट(dropout) हो गए.
Business में कैरियर /Career in business
Zip2 की स्थापना
College से Dropout हो जाने के बाद Musk और उनके भाई Kimbal ने Zip2 नाम की एक Web Software कंपनी खोली।ये Company Newspaper प्रकाशन Industries के लिए एक Internet "City guide" और Marketing(विपणन) का विकास किया। कुछ समय बाद इस Company का
अधिग्रहण कर लिया गया। जिससे Musk को लगभग 22-Million Dollar प्राप्त हुआ।
X.com/ Paypal की स्थापना
इसके बाद Musk ने Online Financial Services और E-mail Payment Company की स्थापना की.जिसका नाम X.com रखा गया.बाद मे इसका नाम बदलकर Paypal रखा गया. 2002 मे Paypal को eBay ने अधिग्रहण कर लिया। इससे Musk को लगभग 150-Million Dollar मिला।
SpaceX की स्थापना
इस बार Musk ने SpaceX की एक कंपनी की स्थापना कर डाली।इस Company का Goal इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाना है.इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए काफी पैसों की जरुरत होगी। इसलिए Musk ने Satellite को पृथ्वी के Orbit(कक्षा) मै भेजकर पैसे कमाने का प्लान बनाया।शुरुआत में उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन आज के टाइम(Time) मे SpaceX एक Transport Company बन चुकी है. जो दुसरे Space Agency के Satellite को ऑर्बिट मै भेजकर पैसे कमाती है. एक Interview मै Musk ने कहा है कि "वो 2040 तक 80,000 आबादी को मंगल ग्रह पर बसाना चाहते है".
दोस्तों ये एक आम इंसान की लिए बहुत बड़ी बात होगी लेकिन ये एक सच है.
Tesla की स्थापना
Tesla,inc.(Tesla Motor) जो Energy Storage(ऊर्जा भण्डारण) Solar Panel Manufacturing में एक माहिर Company है. Musk उस Company के Co-Founder के रूप मे जाने जाते है.
OpenAI की स्थापना
December 2015 में Musk ने OpenAI के निर्माण की घोषणा की.ये एक Non-Profit Artificial Intelligence Research Company(गैर-लाभकारी कृत्रिम बुद्धि शोध कंपनी) जिसका उद्देश्य Artificial Intelligence को ऐसे तरीके से विकसित करना है कि वो मानवता के लिए सुरक्षित और फायदेमंद रहे.
पुरस्कार और सम्मान
Musk को कई सारे पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है जिनमे से कुछ के नाम यहाँ दिए गए है.
>> अंतरिक्ष परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स एंड
एस्ट्रोनॉटिक्स जॉर्ज लो पुरुस्कार(American Institute of Aeronautics and Astronautics
George Low award)।
एस्ट्रोनॉटिक्स जॉर्ज लो पुरुस्कार(American Institute of Aeronautics and Astronautics
George Low award)।
>>2008 में, अंतरिक्ष Industries मे दुनिया भर मे महत्वपूर्ण उपलब्धि के एविएशन वीक(Aviation
Week) पुरुस्कार।
>>2011 में, Forbes ने Musk को America के 20 सबसे शक्तिशाली सीईओ(40 under 40 )के रूप
में सूचीबद्ध किया।
>> दिसंबर 2016 में, Musk विश्व की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में फोर्ब्स(Forbes) के 21 वें
स्थान पर थे.
>> मार्च 2017 में, 200 सबसे प्रभावशाली परोपकारियों और सामाजिक उद्यमियों(Philanthropists
And Social Entrepreneurs) की सूची में Musk को ब्रिटेन की एक कंपनी Richtopia द्वारा
नंबर 3 पर सूचीबद्ध किया गया था.
Week) पुरुस्कार।
>>2011 में, Forbes ने Musk को America के 20 सबसे शक्तिशाली सीईओ(40 under 40 )के रूप
में सूचीबद्ध किया।
>> दिसंबर 2016 में, Musk विश्व की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में फोर्ब्स(Forbes) के 21 वें
स्थान पर थे.
>> मार्च 2017 में, 200 सबसे प्रभावशाली परोपकारियों और सामाजिक उद्यमियों(Philanthropists
And Social Entrepreneurs) की सूची में Musk को ब्रिटेन की एक कंपनी Richtopia द्वारा
नंबर 3 पर सूचीबद्ध किया गया था.
No comments:
Post a Comment