Biography Of Dilip Shanghvi In hindi By Inhelpu
"मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है"
Dilip Shanghvi का 10,000 रु से India के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने तक का सफ़र....
परिचय/Introduction
नाम:- Dilip Shanghvi
जन्म:- 1 Oct. 1955
स्थान:- अमरेली (गुजरात)
पत्नी:- विभा डी संघवी
बच्चे:- Vidhi Shanghvi, Alok Shanghvi
बच्चे:- Vidhi Shanghvi, Alok Shanghvi
पिता-माता:- शांतिलाल सांघवी- कुमुद सांघवी
प्रारम्भिक जीवन /Early life
Dilip Shanghvi का जन्म 1 Oct. 1995 को गुजरात के एक छोटे से गाँव अमरेली में हुआ. इनके पिता का नाम शांतिलाल सांघवी और माता का नाम कुमुद सांघवी है. Dilip shanghvi के पिता का दवाइयोँ का एक business था जिसमे वो आस-पास के दुकानों मैं दवाइयो को supply किया करते थे. dilip shanghvi का बचपन से ही पढ़ने-लिखने मे काफी रूचि था. उन्होंने J. J. अजमेर हाई school से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता University में दाखिला लिया और B.com की degree हासिल की.
Business में रुचि /Interest in business
B.com की degree हासिल करने ने बाद Dilip Shanghvi ने अपने पिता से 10 हज़ार रूपए उधार लिए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर फार्मास्युटिकल Industry की स्थापना की. शुरुआती समय में केवल 5 Product ही बनाया जाता था. और आज के दिन ये Company India की सबसे बड़ी, दवा बनाने वाली Company है.
Dilip Shanghvi का कहना है कि "मुझे अपने काम से प्यार है और मैं Hard Work में विश्वास रखता हूँ."
इतना ही नहीं,
Dilip Shanghvi दुनिया में खतरा लेने वाले Businessman के रूप में जाने जाते है. क्युकि वो उन सारे Company को खरीदने में रूचि दिखाते है जो पहले से घाटे में चल रही होती है. और वो उन Company को Profit के मामले में दुनिया की Top Company में ला देते है.
आपने मेहनत की वजह से 2011 में Dilip Shanghvi भारत के सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. और आज के दिन भी वो India के Top-10 Richest Person में से एक है.
Thanks For Visit:-Inhelpu
No comments:
Post a Comment