Rich Dad Poor Dad By Robert T. Kiyosaki
Hello Friends,
आज मैं आपको World के Best Selling Book में शामिल "Rich Dad Poor Dad" के बारे में बता रहा हूँ. इस Book को हर व्यक्ति को अपने Life में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए. इस Book में, पैसों से पैसा कैसे कमाया जाता है, जैसे Topic के बारे में स्पष्ट बताया गया है.
Story
"Rich Dad Poor Dad" लेखक/ Robert पर आधारित एक कहानी है. उनके दो पिता, पहले उनके गरीब जैविक पिता और दूसरे उनके अमीर पिता, जो उनके बचपन के सबसे अच्छे Friend माइक के पिता हैं, उन्हें दोनों पिता से सफलता प्राप्त करने की लिए अलग-अलग शिक्षा मिलती है.
Robert के जैविक पिता पढ़े-लिखे और एक University के Professor थे लेकिन अपने Income का सही तरह से Management नहीं कर पाते. इस कारण उनकी Financial स्थिति सही नहीं रहती. वहीं दूसरी ओर उनके दूसरे पिता (उनके Friend माइक के पिता) काम पढ़े लिखे थे लेकिन उनकी गिनती वहाँ के अमीरों में होती.
Robert का मानना रहा है कि Poor और Middle Class के लोग पैसों के लिए काम करते है. वहीँ अमीरों के लिए पैसा काम करता है. गरीब व्यक्ति के अन्दर नौकरी, पेंशन, प्रमोशन जैसे चीजों की सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है जबकि अमीर आदमी हमेशा सीखने के लिए काम करता है और उससे पैसे कमाने के नए-नए रास्ते निकाल लेते है.
Robert का मानना है कि संपत्ति(Assets) वो है, जो आपके जेब में पैसा लाता है न की पैसा निकलता है. लोगों को अपने Life में Passive Income (जैसे :- Business, Mutual Fund, Real State etc) पर ध्यान देना चाहिए. जिससे उनके जेब में पैसा आए. इसे विस्तार रूप से बताने के लिए Robert ने Book में कई सारे Example भी दिए है.
"Rich Dad Poor Dad" Book के Robert ने 10 Lesson में बाँटा है. जो इस तरह है:-
Robert के जैविक पिता पढ़े-लिखे और एक University के Professor थे लेकिन अपने Income का सही तरह से Management नहीं कर पाते. इस कारण उनकी Financial स्थिति सही नहीं रहती. वहीं दूसरी ओर उनके दूसरे पिता (उनके Friend माइक के पिता) काम पढ़े लिखे थे लेकिन उनकी गिनती वहाँ के अमीरों में होती.
Robert का मानना रहा है कि Poor और Middle Class के लोग पैसों के लिए काम करते है. वहीँ अमीरों के लिए पैसा काम करता है. गरीब व्यक्ति के अन्दर नौकरी, पेंशन, प्रमोशन जैसे चीजों की सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है जबकि अमीर आदमी हमेशा सीखने के लिए काम करता है और उससे पैसे कमाने के नए-नए रास्ते निकाल लेते है.
Robert का मानना है कि संपत्ति(Assets) वो है, जो आपके जेब में पैसा लाता है न की पैसा निकलता है. लोगों को अपने Life में Passive Income (जैसे :- Business, Mutual Fund, Real State etc) पर ध्यान देना चाहिए. जिससे उनके जेब में पैसा आए. इसे विस्तार रूप से बताने के लिए Robert ने Book में कई सारे Example भी दिए है.
"Rich Dad Poor Dad" Book के Robert ने 10 Lesson में बाँटा है. जो इस तरह है:-
- रिच डैड पुअर डैड.
- अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते.
- पैसे की समझ क्यों सिखाई जानी चाहिए ?
- अपने काम से काम रखो.
- टैक्स का इतिहास और कॉरपोरेशन्स की ताक़त.
- अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं.
- पैसे के लिए काम न करें.
- बाधाओं को पार करना.
- शुरू करना.
- और ज़्यादा चाहिए.
उपसंहार:- केवल 700 Dollar से कॉलेज की शिक्षा.
Robert Kiyosaki के बारे में:-
इस Book के Writer Robert Kiyosaki एक Entrepreneur, Investor, Motivational-Speaker, Writer हैं। वह "Rich Dad Poor Dad" Book की श्रृंखला के लिए बहुत लोकप्रिय है. वह एक जापानी अमेरिकी है जो हिल्लो, हवाई में पैदा हुए थे. 26 लाख से अधिक प्रतियों की बिक्री के साथ 15 से अधिक Books को मुद्रित करने के बाद, उनके पास एक Blog भी है. वह दुनिया भर के अर्थशास्त्र, निवेश, व्यवसाय, विश्व वित्तीय बाजारों और याहू पर निजी व्यवसाय के बारे में अपने नवीनतम राय के बारे में लिखते हैं.
Purchase "Rich Dad Poor Dad" Now With Amazon.in In Marathi, Hindi, English.
Is post ko phadne ke baad Maine is book ke bare main Jana h.aur maine is book kharid liya hai. Thanks! Inhelpu.xyz
ReplyDelete