Jokes in hindi
1. प्रेमिका (अपने मनचले प्रेमी से) - ना पिताजी की मार से,
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
2.
रमन (अपने दोस्त से)- इस बार मैं राखी पर गांव से दूर जा रहा हूं।
दोस्त- क्यों, क्या हुआ? कल तक तो तू मना कर रहा था।
रमन- हां यार, पर कल ही मेरा अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। अब वह राखी लेकर मेरे पीछे पड़ी है।
3. राखी जोक : भाई-बहन हैं
रमन (रास्ते से जा रही लड़की को देखते हुए अपने दोस्त से बोला)- जब भी किसी खूबसूरत लड़की को किसी लड़के के साथ देखता हूं तो दिल पर हाथ रखकर खुद को तसल्ली देता हूं कि
दोस्त (बीच में ही बोल पड़ा)- भाई-बहन हैं।
********
4. पिता (चंपू से) - बेटा, गधे पर बैठकर क्या लिख रहे हो ?
चंपू - पापा, कल टीचर ने गधे पर निबंध लिखने को कहा था, वही लिख रहा हूं।
पिता बोले - बेटा शुरुआत यहां से करना, गधे का नाम चंपू और उसके बाप का नाम चमन था।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
5. सुपर बाजार के एक सेल्समैन ने एक देहाती व्यक्ति से साइकल लेने के लिए आग्रह किया।
....
....
देहाती बोला- मैं साइकल की जगह गाय खरीदना ज्यादा पसंद करूंगा।
....
....
सेल्समैन झल्ला उठा। उसने झल्लाकर कहा- पर यह तो सोचो कि साइकल की जगह गाय पर चढ़कर घूमोगे तो क्या मूर्ख नहीं लगोगे?
....
....
बिना किसी झिझक के देहाती ने जवाब दिया- 'पर मैं तब ज्यादा मूर्ख लगूंगा, जब साइकल का दूध दुहने की कोशिश करूंगा।'
++++++++++++++++++++++++++++++
6. रमन (चमन से)- भारत का सबसे बड़ा कन्फ्यूज करने वाला दिन कौन-सा है?
सोचो और बताओ।
चमन- नहीं मालूम।
रमन- अरे पगले, जिस दिन फ्रेंडशिप डे और रक्षाबंधन एकसाथ हो।
++++++++++++++++++++++++++++++++
7. टीचर (छात्र से) : एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके।
छात्र : हमें परीक्षाओं रद्द करके कागज बचाना चाहिए।
+++++++++++++++++++++++++++
8. टीचर (छात्र से) : एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके।
छात्र : हमें परीक्षाओं रद्द करके कागज बचाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment