Revenue Hits Ke Ads ko Website Par Kaise Set Kare
Hello दोस्तों,
पिछले Post में मैंने Revenue Hits के बारे में आपको बता चूका हूँ. यदि आपको Revenue Hits के बारे में कुछ जानकारी चाहिए या आप Revenue Hits पर अपना Account बनाना चाहते है तो इस post को जरूर पढ़ें:- Revenue Hits क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए।
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये पोस्ट उन Bloggers के लिए है जिन्होंने हमारे पिछले Post की मदद से Revenue Hits par अपना Account तो बना लिया है लेकिन वो ये जानना चाहते है कि इसके Ads को अपने website पर कैसे लगाएं. तो चलिए अब में इसके बारे में भी तुरंत क्लियर (Clear) कर दे रहा हूँ.
Step-1:-
- सबसे पहले आप Email/Username और Password के जरिये Revenue hits पर Sign In करें.
अब आपको New Placement पर click करना है
और अपना Placement type Select कर लेना है.
- Desktop Ads के लिए Desktop Placement पर click करना है.
- Mobile Ads के लिए Mobile placement पर.
अब आपको Placement Type Select करना है.
यहाँ कई सारे Placement दिए गए है. जिसमे से मैं Footer को Select कर रहा हूँ। आप अपने अनुसार
Step-2:-
- इस Box में आप अपने अनुसार कोई भी नाम Set कर सकते है.(for Ex. Fotor)
- Default site का option select करें
- यहाँ से आप अपने Website पर दिखाए जाने वाले Ads का size selest कर लें.
- ये Optional है.
- Save पर क्लिक कर दें.
निचे के Image में आप देख सकते है की Fotor नाम का एक Placement/Ads ready हो चुका है.
Step-3:-
- आप Preview Icon के बगल वाले Icon(</>) पर click करके दिए गए script/Code को copy कर लें.
अब अपने Blogger पर login करे
Step-4:-
Step-4:-
- Layout पर Click करें
- Add a Gadget/गैजेट जोड़ें पर Click करें.
अब एक New Windows open होगी नीचे के image को देखें।
- Html/JavaScript पर Click करें.
- अबकी बार जो windows open होगी उसमे Copy किया गया Code paste कर देना है.
- अब Save पर क्लिक कर दें.
अब आपके website पर Revenue hits का Ads Show होने लगा है. जैसा कि मैंने इस Ads को लगाने के लिए
Placement Type से Footer के Option को choose किया था इसलिए ये Ads केवल Footer में ही show होगा।
यदि मैं किसी और जगह पर भी Ads Show कराना चाहूँ तो फिर से Revenue hits के site पर जाकर अपना placement choose करने के बाद same process को दोहरा कर Ads Show करा सकता हूँ.
यदि मैं किसी और जगह पर भी Ads Show कराना चाहूँ तो फिर से Revenue hits के site पर जाकर अपना placement choose करने के बाद same process को दोहरा कर Ads Show करा सकता हूँ.
No comments:
Post a Comment