- Email Id ya Google Account Kaise banaye - Inhelpu- My Choice

Get Coupon Code For Recharge

13 Mar 2018

Email Id ya Google Account Kaise banaye

Hello दोस्तों,
                   आज मैं Google Gmail मे Email Id कैसे बनाते है, इस बारे मे बताने जा रहा हूँ। सबसे पहले मैं Email Id से Related कुछ जानकारी आपके साथ Share कर देता हूँ.
             दोस्तों आज के Time में Email Id का Use  हर Online काम में होता है. चाहे Online Shopping करनी हो, FB Account बनाना हो, किसी Job के लिए Apply करना हो या कहीं Admission करना हो.

Email Id क्या है:-

Email Id किसी भी Person की एक Virtual Id  होती है , जिसके मदद से वो Person किसी भी दूसरे Person को Internet के माध्यम होने पर Message भेज सकता है और इसके साथ ही Message Received भी कर सकता है.यदि आपका Email Id Social Media के साथ connect है तो आपके Social Media पर होने वाला किसी भी Activity का Notifications ईमेल Id पर मिल जायेगा. same यही System Shopping Site या अन्य जगह पर भी होती है. 

Email Id/Gmail Id कैसे बनाते है:-  

 

Gmail/Email Google का एक Service(सेवा) है. इसलिए इसको Google Account भी कहा जाता है. Email Id Account  बनाना बहुत ही आसान है और ये बिल्कुल Free Of Cost Service ( सेवा) है.....  

Step-1:-

सबसे पहले आप अपने Computer या Laptop के उस Browser मे चले जाएं जिस Browser से आप Internet चलाते है. जैसे:- Opera, Uc Browser etc.... 
           अब ऊपर में दिखाए गए Image के अनुसार Google में Gmail Sign up  पर Click करें. और Create Your Google Account पर Click करें. या इस Link पर क्लिक करे:- Create Your Email Id
अब एक नया(New) Browser Open होगा जिसमे आपको अपना Details Fill करना है. जिसके बारे में निचे बताया गया है.

 Step-2:-

  1. इसमें दो box है जिनमे आपको अपना First Name(पहले Box मे) और Last Name(दूसरे box मे) डालना है. 
  2. इसमें आपको अपना Username डालना है जो आप username डालेगें उसमें @gmail.com Add हो जायेगा और वही आपका Email Id हो जाएगा। जैसे :- यदि आपने Username में  Ritesh2018  डाला तो आपका Email Id    Ritesh2018@gmail.com   होगा.       
  3. इसमें पहले Box मे आपको Password सेट करना है. और दूसरे Box मे फिर से उसी Password को डालना है. 
  4. यहाँ आपको अपना Date Of Birth(DOB) fill करना है. 
  5. यहाँ से Gender select कर लें. 
  6. यहाँ आप उस Contact no. को डालें जिस Number से आप Email Id बनाना चाहते है. 
  7. यदि आप कोई अपना पुराना Email Id डालना चाहते है तो डाल सकते है ये Optional होता है.  लेकिन यदि आप अपने पुराने Email Id के जरिये ही नया Email Id बनाना चाहते है तो ये Mandatory(अनिवार्य) होता है.  
  8. Country select करें।
  9. अब Next Step पर Click कर दें. 
 
अब Terms & Conditions Page का एक Open होगा इसमें आपको नीचे तक जाना है और फिर I AGREE  पर Click करना है. अब जो Page Open होगा उसमे आपको अपना Mobile/Contact no. Verify करना है.



यहाँ  Step-1  वाले Page पर Phone number वाले Box में अपना Phone no. डालें. फिर Text message पर Click करें  और Continue पर Click कर दें. आपके Browser मे एक new Page Open हो जायेगा। अब अपने   Mobile के Message Box को Check करें उसमें एक Verification Code गया है. इस कोड(code)  को New Page में  G-_____   के सामने डाल कर Next पर Click कर दें. आपका Email Id बनकर तैयार हो गया है. अब आप इसका use कर सकते है. 



Thanks For Visit:- Inhelpu



Read More ... 



No comments:

Post a Comment

Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.