- Inspirational Thoughts Of Bill Gates - Inhelpu- My Choice

Get Coupon Code For Recharge

17 Mar 2018

Inspirational Thoughts Of Bill Gates

Inspirational Thoughts Of Bill Gates By Inhelpu 


Hello Friends,
                        आज में आपको Microsoft के Founder और दुनिया के सबसे दानी(Donor) व्यक्ति के  Inspirational Thoughts के बारे में बता रहा हूँ. जिसे यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में अमल करके या अपने जीवन में उस बात को लागू(Apply) करके एक दिन दुनिया का सफल व्यक्ति बन सकता है.
                 आप जान गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूँ. जी हाँ, Bill Gates, जो कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के नाम से जाने गए.


Thoughts~1


~ आप जैसा कोई नहीं है. अतः अपनी तुलना किसी दूसरे से मत कीजिए। यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो आप स्वयं अपनी बेइज्जती कर रहे है. 
~No One Like You. So Don't Compare Yourself  With Any Other. If  You are Doing This Then You are Self Inserting Your-Self.

Thoughts~2


~ यदि आप गरीब घर में जन्मे है,  तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैं  लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो  सरासर आपकी गलती मानी जाएगी. 
~ If You Are Born In a Poor House, Then There is no Mistake In It. But if You Die Poor Then Your Sincerity will be Treated as a Mistake.

Thoughts~3


~ बेवकूफ बनकर खुश रहिए और इसकी पूरी उम्मीद हैं कि अंत में आप सफल होंगे. 
~ Be Nice to be Stupid and have full hopes that in the end you will Succeed.

Thoughts~4


~ यदि आप उन्हें हरा नहीं सकते है, तो उन्हें खरीद लीजिए। 
~ If you can not beat them, then buy them.

Thoughts~5


~ अच्छा विचार जिस समय आता हैं यदि उसे उसी समय कब्जे में न लिया गया तो वो विचार और समय दोनों बरबाद हो जाता है. 
When a good idea comes when it is not taken into possession at that time, then both thoughts and time are ruined.

Thoughts~6


 ~ हमें अपने पैरों पर खड़ा रहने के लिए सफल ब्राण्डों या सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योकि सफल लोगों में कुछ खास बात होती है. 
~ We should take inspiration from successful brands or successful people to stand on our feet, because successful people have something special.

Thoughts~7


~ दुनिया आपके सम्मान की चिंता नहीं करती। दुनिया आपसे यह अपेक्षा करती है कि आप स्वयं से पहले दूसरों के लिए काम करें. मतलब आपकी सफलता के बाद ही दुनिया आपका सम्मान करेगी. 
~ The world does not care about your respect. The world expects you to work for others before yourself. Meaning only after your success the world will respect you.

Thoughts~8


~ आपको अपना रास्ता स्वयं बनाना चाहिए. एक तो आपको बना बनाया रास्ता नहीं मिलेगा और यदि किसी दूसरे के बनाए रास्ते पर चलोगे, तो धूल फांकोगे।
~ You should make your own way. One will not get the way you made and if you walk on the path created by someone else, then you will dump the dust.

Thoughts~9


~ जो कुछ करो, तत्काल करो अन्यथा पिछड़ जाओगे, दुनिया तेजी से बदल रही है. अतः पहले ही चिंता करो, अभी सचेत न हुए तो जिन्दगी भर भागते रहोगे.   
~ Whatever you do immediately, otherwise you will go backward, the world is changing rapidly. So worry about it already, if you are not alert now then you will keep running throughout life.

Thoughts~10



~ अपनी भूमिका की तलाश आप स्वयं करे कि आप क्या बेहतर कर सकते है. 
~ Looking for your role you yourself will do what you can do better.

Thoughts~11



~ किसी चीज की धुन को अमल में कैसे लाए इसके लिए एक्शन जरुरी हैं. विचार तो कई लोगों के पास होते है, जरुरत तो विचारो पर अमल करने की होती है. 
~ Action is necessary for how to implement the tune of something. Many people have ideas, they have to implement ideas.

Thoughts~12



~ आपको अपने आदर्शों के साथ जीवन बिताना चाहिए. अपने आदर्शों से समझौता न करें. जब दुनिया के नजर में आपके आदर्श आएगें, तब लोग आपकी और आकर्षित होंगे. 
~ You should spend life with your ideals. Do not compromise your ideals. When your ideals come in the eyes of the world, people will be attracted to you as well.

Thoughts~13


~ बड़ी जीत के लिए कभी-कभी  बड़े जोखिम उठाने पड़ते है. 
~ There are times when you have to take big risks for a big victory.

Thoughts~14


~ भले ही स्कूल में हार-जीत या पास-फेल होता हो, लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता. यहाँ की पढ़ाई जीवन में काम नहीं आती. इससे तो आपका दिमाग विकसित होता है.  
~ Even if there is a defeat or win-win in school, there is no such thing in the real life. Studying here does not work in life. With this, your brain develops.

Thoughts~15



~ हमेशा  चिन्तन कीजिए, क्योकि इससे नई-नई खोजों का रास्ता निकलता है और जिन्दगी बनती है. 
~ Always worry, because this leads to new paths of new discoveries and creates life.





Thanks For Visit:- Inhelpu


No comments:

Post a Comment

Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.