- Biography Of Sunil Mittal In Hindi - Inhelpu- My Choice

Get Coupon Code For Recharge

26 Feb 2018

Biography Of Sunil Mittal In Hindi

Biography Of Sunil Mittal In Hindi By Inhelpu


Sunil Mittal Ek भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी और विश्व के सबसे बड़े Telecom कंपनियों में से एक Airtel के चेयरमैन है.  इसका  व्यापर लगभग 19 देशों में फैला है.....
                 तो चलिए आज इनकी Successful Story के बारे में जानते है .





परिचय/Introduction




नाम:- Sunil Mittal

जन्म :- 23/Oct./1957

स्थान:- Ludhiyana(लुधियाना ), Punjab
पत्नी:- Nyna Mittal
बच्चे :-Eiesha Mittal, Shravin Mittal, Kavin  Mittal
  


प्रारम्भिक जीवन /Early life


Sunil Mittal Ka जन्म 23, October, 1957 Ko Panjab में  सतपाल मित्तल,  (जो  एक राजनेता थे और दो बार लोक सभा से और एक बार राज्य सभा से सांसद रह चुके थे), के यहाँ हुआ था.
उनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के विनबर्ग एलन School और बाद में ग्वालियर के सिंधिया School से हुई. वर्ष 1976 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की Degree प्राप्त की. Sunil Ke Anusar(अनुसार ) बचपन में पढ़ाई-लिखाई में उनकी कोई खास दिलचस्पी  थी.....

 career/करियर 


18 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना Business शुरू कर दिया। उन्होंने अपने दोस्तों के Sath Mill Kar एक छोटा-सा साइकिल Business  मात्र 20 हजार Rs. से Start किया और Sabse Phale ब्रजमोहन मुंजाल की Hero साइकिल Company के लिए साइकिल के पार्ट्स(Parts) बनाने Start किए। इसके बाद उनको ये लगा की ये Business ज्यादा बड़ा नहीं हो Sakta और/इस कारण  अपने भाईयों के साथ मिलकर ‘भारती ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी” की स्थापना की. उन्होंने अपने साइकिल और दूसरे Business को बेच दिया और Mumbai चले गए। वर्ष 1981 में उन्होंने पंजाब के निर्यातकों से "Import License" खरीदा और फिर जापान से आयातित पोर्टेबल जेनरेटरों के बिक्री का कार्य करने लगे. इस Business से उन्हें वस्तुओं के Marketing And Sales का बहुत अनुभव मिला. धीरे-धीरे यह Business भी जम गया और सब कुछ ठीक-ठाक चलने लगा परन्तु Government  के एक नीति परिवर्तन ने उनके इस Business को रातों-रात ठप्प कर दिया. यह License का दौर था और सरकार ने जेनरेटर के आयात पर रोक लगा दी और  2 Indian Company को देश में ही जेनरेटर बनाने का License दे दिया गया था.
           इस घटना से Sunil ने यह सबक लिया कि आगे जब भी इस तरह का Opportunity(अवसर) आएगा, वो उसे लपकने के लिए तैयार रहेंगे.
               1986 में भारती टेलीकॉम लिमिटेड (BTL) की स्थापना की थी और जर्मनी की AG सीमेंस Company के साथ Push Button Phone के निर्माण के लिए करार किया था. धीरे-धीरे उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार किया और 1990 के दशक तक, सुनील की कंपनी Fax-Machine, Wireless(ताररहित) Phone  और अन्य दूरसंचार(Telecommunication) उपकरण(Equipment) बना रही थी.


 Airtel की स्थापना 



वर्ष 1992 में ये मौका आया जब Government First Time Mobile Phone Service(सेवा) के लिए License बांट रही थी. Sunil ने इस Opportunity(अवसर) को लपक लिया और फिर तो इतिहास रचा गया ....
              सुनील मित्तल ने फ्रेंच दूरसंचार Group विवेंडी के सहयोग से दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों का भी सेलुलर License प्राप्त की. 1995 में Sunil Mittal ने सेल्युलर सेवा(Service) की पेशकश के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड (BCL) की स्थापना की और Airtel Brand के तहत कार्य शुरू किया. जल्द ही, Airtel ने 2-Lakh Mobile Customer का आंकड़ा पार कर लिया और यह ऐसी पहली पहली दूरसंचार Comapny बन गई. इसके बाद भारती सेल्यूलर लिमिटेड ने “इंडियावन” नाम से भारत की पहली निजी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी/STD/ISD टेलीफोन सेवा प्रारम्भ की.


 Airtel के साथ 


वर्ष 2008-2009 में भारती टेलीकॉम ने दक्षिणी अफ्रीका स्थित एक Telecom Group "MTN" के अधिग्रहण की कोशिश की पर कई दौर के बातचीत के बावजूद दोनों Company के मध्य कोई समझौता नहीं हो सका.
                  जून 2010 में, Sunil के नेतृत्व में Bharti Telecom ने दक्षिण अफ्रीकी Telecom Company “जैन टेलीकॉम ” का अधिग्रहण किया.
                      वर्ष 2012 में, Bharti Telecom ने अमेरिकी कंपनी वॉल-मार्ट के साथ India भर में खुदरा स्टोर खोलने का करार किया पर यह ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और अक्टूबर 2013 में यह डील समाप्त हो गयी.

भारती ने वर्ष 2014 में “Loop Mobile” को भी खरीदने की घोषणा की पर बाद में इस सौदा को रद्द कर दिया. मई 2015 में भारती रिटेल श्रंखला ‘ईज़ीडे’ और फ्यूचर बाजार के ‘बिग बाजार’ के विलय की घोषणा हुई.


पुरस्कार और सम्मान


2005:- "सर्वश्रेष्ठ सीईओ" ( By भारत संस्थागत निवेशक)
2005:-"बिज़नेस लीडर ऑफ़ द ईयर" ( By इकनोमिक टाइम्स)
2005:- "सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम सीईओ"


2006:- "एशिया बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर" (By फॉर्च्यून पत्रिका)
2006:- "टेलीकॉम मैन ऑफ़ द ईयर" (By  वॉयस एवं डाटा)
2006:- "सीईओ ऑफ़ द ईयर"

2007:- "पद्म भूषण" (भारत सरकार )


2010:- "फिलैंथ्रॉपिस्ट ऑफ़ द ईयर" (एशियाई पुरस्कार)

No comments:

Post a Comment

Comments system

[blogger][facebook]

Disqus Shortname

designcart
Powered by Blogger.